मारपीट की घटना के बाद जोगता पुलिस से मिले एक पक्ष
जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी में सोमवार को हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस्ती में गश्त कर रही है। एक पक्ष ने धार्मिक स्थल पर खनन को रोकने की...

सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 भर बस्ती के मैदान में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। जोगता थाना की पुलिस दोनों पक्षों के लोगों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस के द्वारा लगातार बस्ती की गश्ती की जा रही है। पुलिस से दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनों शिकायत पत्र को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। एक पक्ष के लोगों ने मंगलवार की सुबह तेतुलमुड़ी बस्ती में बैठक कर धार्मिक स्थल में किसी भी कीमत पर खनन कार्य नहीं करने देने को लेकर अडिग है।
पुलिस से इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को जोगता थाना पहुंचकर पुलिस से घटना का सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। उनका कहना है कि अगर पुनः कोई सूरजाही स्थल के समीप अवैध रूप से खनन कार्य कराता है तो वे लोग झारखंड सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल तक को पत्र के माध्यम से अवगत कराएगें। इस संबंध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जोगता थाना पहुंचे। जहां थाना प्रभारी पवन कुमार से मिलकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि कोयला कारोबारियों के उकसावे पर भर बस्ती की महिला व पुरुष हाथों में लाठी डंडा लेकर हमलोगों के गांव में आकर धमकी देकर गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।