dont know who won who lost, but now no point in keeping a beard, says Jharkhand minister Irfan Ansari कौन जीता-कौन हारा पता नहीं, पर अब दाढ़ी रखने का तुक नहीं; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले झारखंड के मंत्री अंसारी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़dont know who won who lost, but now no point in keeping a beard, says Jharkhand minister Irfan Ansari

कौन जीता-कौन हारा पता नहीं, पर अब दाढ़ी रखने का तुक नहीं; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले झारखंड के मंत्री अंसारी

दाढ़ी न बनवाने की शपथ लेते वक्त इरफान अंसारी ने कहा था, 'भोलेभाले लोगों की जब हत्या होती है तो मुझे बहुत अफसोस होता है, बेगुनाह लोगों पर जब जुल्म होता है तो मुझे अफसोस होता है, अपने लोग मारे जाते हैं तो मुझे अफसोस होता है।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रांची, झारखंडWed, 14 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
कौन जीता-कौन हारा पता नहीं, पर अब दाढ़ी रखने का तुक नहीं; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले झारखंड के मंत्री अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर दाढ़ी बनवाते हुए अपना फोटो शेयर किया और बताया कि कई दिनों बाद उन्होंने आखिरकार दाढ़ी बनवा ली है। दरअसल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद अंसारी ने कसम खाई थी कि जब तक भारत सरकार इस हमले का बदला नहीं ले लेती तब तक वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे। इसके बाद अब जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला ले लिया तो उन्होंने अपनी कसम तोड़ते हुए दाढ़ी बनवा ली और लोगों को इस बारे में सूचना दी। हालांकि इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर एक आपत्तिजनक बात भी लिखी, भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में उन्होंने भारत की जीत पर भरोसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कौन जीता, कौन हारा पता नहीं, सच क्या और झूठ क्या पता नहीं।

दाढ़ी बनवाते हुए अपने फोटो शेयर कर इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कसम खाई थी, ठाकुर… बदला लिए बिना दाढ़ी नहीं बनाऊंगा! युद्ध चला… इंतज़ार होता रहा… कौन जीता, कौन हारा – पता नहीं। सच क्या था, झूठ क्या – वो भी नहीं मालूम। पर इतना ज़रूर समझ आ गया कि हमारी लड़ाई में ट्रंप जीत गया। अब चेहरा खुद कहने लगा– बस बहुत हुआ… अब कोई तुक नहीं दाढ़ी रखने का। तो शेव कर ली…'

पहलगाम हमले के बाद ली थी दाढ़ी न बनवाने की कसम

पहलगाम हमले के कुछ दिनों बाद मीडिया से बात करते हुए इरफान अंसारी ने दाढ़ी न बनवाने की शपथ के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, 'बहुत दुखद घटना है, और इसमें हमारे झारखंड का भी एक लड़का मारा गया। भोलेभाले लोगों की जब हत्या होती है तो मुझे बहुत अफसोस होता है, बेगुनाह लोगों पर जब जुल्म होता है तो मुझे अफसोस होता है, अपने लोग मारे जाते हैं तो मुझे अफसोस होता है। जरा सोचिए उस मारे गए शख्स की पत्नी,उसके माता-पिता, उसके बेटे और उसके परिवार पर क्या बीतती होगी। यह सोचकर ही मुझे बहुत कष्ट होता है। मैंने कहा है कि जब तक हमारी सरकार पहलगाम हत्याकांड का बदला नहीं ले लेगी, तब तक मैं इसी वेशभूषा में रहूंगा और दाढ़ी नहीं बनवाऊंगा। जनता ने मुझे बहुत कुछ दिया है, पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, हेमंत सोरेन जी ने बहुत कुछ दिया है मुझे। मैं काम कर रहा हूं।'