उपखंड अधिकारी विकास कुमार की कार्रवाई से हड़कंप, 13 पर मुकदमा 29 के कनेक्शन काटे
Shamli News - थानाभवन के विद्युत उपखंड अधिकारी ने बुधवार को भैसानी इस्लामपुर में बड़ी कार्रवाई की। 84 मकानों की जांच में 13 उपभोक्ता चोरी से बिजली जलाते मिले। 29 कनेक्शन काटे गए और 12 उपभोक्ताओं ने 1.15 लाख रुपये...

थानाभवन के विद्युत उपखंड अधिकारी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में बड़ी संख्या में मकानों की जांच की। जिसमें 13 उपभोक्ता चोरी से बिजली जलाते मिले। टीम ने जहां कनेक्शन काट दिया वहीं इन पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसके अलावा विद्युत बिल जमा न करने के कारण 29 कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत टीम की कार्रवाई के बाद 15 लाख रुपए से अधिक की बकाया बिल की वसूली की गई। विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को विद्युत टीम के साथ थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में बड़ी कार्रवाई की है।
इस दौरान टीम ने गांव में स्थित लगभग 84 मकानो में छापेमारी की। छापेमारी में तेरह उपभोक्ता चोरी से कनेक्शन चलते हुए मिले। वहीं बिजली का बिल जमा न करने के बाद काटे गए कनेक्शन में 29 कनेक्शन चलते हुए पाए गए। जिन्हें विद्युत कनेक्शन काटते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। टीम की कार्रवाई के बाद मौके पर 12 उपभोक्ताओं ने उन पर बकाया धनराशि का 115000 से अधिक की रकम जमा की। इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भैसानी ईस्लामपुर में 84 परिसरों को चैक किया गया। जिसमें 13 उपभोक्ताओ द्वारा सीधे विद्युत चोरी की जा रही थी। जिनके विरूद्ध एन्टी पॉवर थेफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। 29 उपभोक्ताओ के संयोजन अस्थायी विच्छेदित किये गये एवं 12 उपभोक्ताओ द्वारा विद्युत बकाया धनराशि एक लाख पन्द्रह हजार रूपये राजस्व जमा कराया गया। विद्युत टीम की बड़ी कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।