भीषण गर्मी के दौरान खाद गूजर चौराहे पर लगा जाम, पसीने से तरबतर हुए लोग
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। बुधवार को साप्ताहिक बाजार के चलते नगर के खाद गूजर चौराहे पर जाम लग गया। तेज धूप में कार समेत छोटे वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।

बुधवार को साप्ताहिक बाजार के चलते नगर के खाद गूजर चौराहे पर जाम लग गया। तेज धूप में कार समेत छोटे वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल नगर में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। रेलवे स्टेशन के नजदीक से लेकर खाद गूजर चौराहा होते हुए थाना चौराहे तक दोनों ओर सड़क किनारे फड़, ठेले व अस्थायी दुकान लगती हैं। शहर के संग आसपास गांव के लोग भी साप्ताहिक बाजार में सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी करने आते हैं, जिसके चलते आम दिनों की अपेक्षा नगर में काफी भीड़ रहती है।
बुधवार दोपहर वाहनों की रेलमपेल में खाद गूजर चौराहे पर जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक कार, ई-रिक्शा आदि छोटे वाहन जाम में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से खड़ी करने के चलते जाम के हालात बने। पुलिस तैनात न होने की वजह से जाम खुलने में काफी वक्त लगा। भीषण गर्मी में कार व अन्य वाहनों में बैठी सवारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम के समय भी कई बार जाम लगा। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए नगर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साप्ताहिक बाजार के दिन अधिक भीड़ रहने से कई बार जाम के हालात बन जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।