heat will countine in bihar alert for thunderbolt weather report Bihar Weather Report: बिहार में जारी रहेगा गर्मी का टॉर्चर, यहां वज्रपात की चेतावनी; आगे कैसा रहेगा मौसम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsheat will countine in bihar alert for thunderbolt weather report

Bihar Weather Report: बिहार में जारी रहेगा गर्मी का टॉर्चर, यहां वज्रपात की चेतावनी; आगे कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट आने का भी पूर्वानुमान है। लेकिन तापमान गिरने के बावजू आर्द्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक का एहसास होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाThu, 15 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Report: बिहार में जारी रहेगा गर्मी का टॉर्चर, यहां वज्रपात की चेतावनी; आगे कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Report: बिहार के लोगों को गुरुवार को भी गर्मी सताएगी। वहीं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट आने का भी पूर्वानुमान है। लेकिन तापमान गिरने के बावजू आर्द्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक का एहसास होगा।

बुधवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे गर्म शहर 43.2 डिग्री के साथ रोहतास का डेहरी रहा। आर्द्रता की मात्रा 95 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक का एहसास होने से बेचैनी वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, कितने अंकों की होगी परीक्षा; जाने
ये भी पढ़ें:बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू

12 शहरों का पारा रहा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 12 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। डेहरी का 43.2, बक्सर का 42.7, गया का 42.6, शेखपुरा का 41.9, औरंगाबाद का 41.7, आरा 41.6, अरवल का 41.2, बांका का 41.1, पटना का 40.9, विक्रमगंज का 40.8 गोपालगंज व जीरादेई का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

पटना में आसमान रहेगा साफ, बढ़ेगा तापमान

पटना में मौसम गुरुवार को साफ रहेगा। इस कारण और गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना के अधिकतम तापमान में 3.2 और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

ये भी पढ़ें:बिहार दौरे पर राहुल गांधी, छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद; पटना देखेंगे यह फिल्म