खुशखबरी! बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू
PM Janman Yojna: इस योजना के तहत कच्चे मकान में रह रहे कमजोर जनजातीय समूह के परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए चयन किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, जमुई, बांका, सुपौल और किशनगंज में जनजाति की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है।

पीएम जन-मन योजना (PM Janman Yojna) के तहत अब बिहार के जनजातीय समूह को पक्का मकान बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। विभिन्न राज्यों में इस योजना का लाभ वर्ष 2023 से दिया जा रहा है। वहीं, इस साल बिहार में यह लागू हो रहा है। ग्रामीण विकास विभाग इसकी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की जनजाति आबादी वाले जिलों में ही इस योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों में सर्वेक्षण कर परिवारों को चिह्नित किया जाएगा।
इस योजना के तहत कच्चे मकान में रह रहे कमजोर जनजातीय समूह के परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए चयन किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, जमुई, बांका, सुपौल और किशनगंज में जनजाति की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। विभाग जल्द ही इन जिलों को दिशा-निर्देश जारी करेगा।
जानकारी के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में करीब डेढ़ हजार परिवारों का चयन इस योजना के तहत किया जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्का मकान बनाने के लिए लाभुकों को एक लाख 20 हजार दिये जाते हैं। वहीं, पीएम जन-मन योजना के तहत चयनित परिवार को दो-दो लाख की राशि दी जाएगी।