New Driving Training Center for Women in Bhagalpur to Empower Female Drivers भागलपुर: महिलाओं के लिए खुलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Driving Training Center for Women in Bhagalpur to Empower Female Drivers

भागलपुर: महिलाओं के लिए खुलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

भागलपुर में महिलाओं को ड्राइविंग में कुशल बनाने के लिए एक नया ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। दो एकड़ में सेंटर के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। यहां महिलाओं को भारी वाहनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पिंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर:  महिलाओं के लिए  खुलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

भागलपुर। जिले में महिलाओं को ड्राइविंग में कुशल बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। दो एकड़ में ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए पत्र आया है। जमीन चिह्नित करने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। महिलाओं को भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर में ड्राइविंग ट्रैक, ट्रेनिंग क्लास, थ्योरी क्लास और सिम्युलेटर सहित सभी उपकरणों व यंत्रों की व्यवस्था रहेगी। ये ट्रेनिंग सेंटर जिले में खुलने वाले क्षेत्रीय मोटरयान प्रशिक्षण केंद्र से अलग होगा। पिंक बसों को चलाने के लिए महिला ड्राइवर नहीं मिल रही हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों की माने तो ड्राइविंग के लिए महिलाओं ने आवेदन नहीं किए हैं।

जिसके चलते पुरुष चालक की भर्ती करनी पड़ सकती है। महिला स्पेशल पिंक बस का परिचालन अगले माह से शुरू हो सकता है। बसों का बेड़ा पटना पहुंच चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।