जगदीशपुर में दिव्यांगों की जांच
जगदीशपुर में दिव्यांगों के लिए एक जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 30 दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं के लिए आवेदन किए। बीडीओ क्रांति कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में दिव्यांगों की समस्याओं को...

जगदीशपुर। भोजपुर डीएम के निर्देश पर गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में दिव्यांगों के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 30 दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किए। इसे लेकर गहमागहमी बनी रही। मौके पर बीडीओ क्रांति कुमार, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस किशुन व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। दिव्यांगों की समस्याओं को सुना और उन्हें उचित परामर्श दिया। --------- बिहिया में हथियारों का सत्यापन 22 से बिहिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर अब हथियार रखने वाले लोगों को थाने में सत्यापन कराना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर हथियार का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आगामी 22 से 31 मई तक दंडाधिकारी के नेतृत्व में हथियारों का सत्यापन सुबह से शाम तक किया जायेगा। इसमें हथियार के साथ कारतूस का भी हिसाब देना होगा। जो सत्यापन नहीं कराते हैं, उनके खिलाफ डीएम को रद्द करने के लिए पत्र लिखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।