Police Arrest Wanted Suspect in Motihari Finance Employee Robbery Case फाइनेंस कर्मी से लूटकांड में वांछित बबलू गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Wanted Suspect in Motihari Finance Employee Robbery Case

फाइनेंस कर्मी से लूटकांड में वांछित बबलू गिरफ्तार

मोतिहारी में मुफस्सिल थाना पुलिस ने बसवरिया गांव में छापेमारी कर एक वांछित आरोपी बबलू उर्फ बबलू कुमार को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पिछले वर्ष 9 सितंबर को एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 95...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 16 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कर्मी से लूटकांड में वांछित बबलू गिरफ्तार

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए बसवरिया गांव में छापेमारी कर फाइनेंस कर्मी से हुए लूटकांड के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसवरिया गांव निवासी बबलू उर्फ बबलू कुमार के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। गौरतलब है कि बीते वर्ष 9 सितम्बर 2024 को एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी दिलीप कुमार जब मठिया मोड़ के पास से गुजर रहे थे, तब अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे लगभग 95 हजार रुपये लूट लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में मुफस्सिल थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों मुफस्सिल थाना के भाटहां निवासी गोवन्दिा सहनी व बंजरिया थाना के झखिया निवासी वीणा सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। बुधवार रात हुई गिरफ्तारी इस मामले में पुलिस की एक और महत्वपूर्ण सफलता है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बबलू को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कहा कि लूटकांड में फरार चल रहे चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में दारोगा गोपाल कुमार, कुमार सौरभ व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।