15 primary schools will be closed in Gurugram, list sought in 2 days; what is the reason गुरुग्राम में 15 प्राइमरी स्कूल किए जाएंगे बंद, 2 दिन में मांगी लिस्ट; क्या है इसकी वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News15 primary schools will be closed in Gurugram, list sought in 2 days; what is the reason

गुरुग्राम में 15 प्राइमरी स्कूल किए जाएंगे बंद, 2 दिन में मांगी लिस्ट; क्या है इसकी वजह

गुरुग्राम जिले में 15 प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा। हरियाणा मौलिक शिक्षा के महानिदेशक की ओर से जिला शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों की दो दिन में लिस्ट मांगी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय प्राइमरी और राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूलों की सूची तैयार जा रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में 15 प्राइमरी स्कूल किए जाएंगे बंद, 2 दिन में मांगी लिस्ट; क्या है इसकी वजह

गुरुग्राम जिले में सौ मीटर से कम दूरी बने 15 प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा। हरियाणा मौलिक शिक्षा के महानिदेशक की ओर से जिला शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों की दो दिन में लिस्ट मांगी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय प्राथमिक और राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों की सूची तैयार जा रही है। इनमें स्कूलों को मर्ज करके कन्या प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की ओर से शिक्षा विभाग को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में कुल 194 राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला की दूरी 100 मीटर से कम है। इनकी सूची जिले के खंड स्तर पर तथा डीडीओ स्तर पर बनाए। इन स्कूलों की पुष्टि करवाएं कि सूची में यह मौजूद है। जिले से संबंधितत है अथवा नही की जांच करते हुए अपनी टिप्पणी समेत दो दिन के अंदर यानी 14 मई तक निदेशालय को भेजा जाए।

इसके इलावा जिले में उक्त सूची के अलावा यदि अन्य कोई स्कूल है, तो उसकी टिप्पणी करते हुए सूची में डालकर निदेशालय की ई-मेल पर हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने 100 मीटर से कम दूरी वाले प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का विरोध किया है। संघ जिलाध्यक्ष अशोक प्रजापति ने कहा कि जिले में 15 से अधिक ऐसे स्कूल है, जिनकी दूरी बहुत कम है, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि सुविधाएं न देकर बंद कर दिया जाए। स्कूलों में शिक्षकों का अभाव और सुविधाओं की कमी है। इससे बच्चों की संख्या कम रहती है।

स्कूलों की सूची बनेगी

शिक्षा विभाग के अनुसार में शहर में सौ मीटर से कम दूरी वाले स्कूलों की संख्या में आठ से दस है। इसके अलावा ग्रामीणा क्षेत्र में भी इतने ही स्कूल होंगे। इन स्कूलों में 40 से 50 बच्चे हैं, जिनमें शिक्षकों की संख्या दो है। कई मिडिल स्कूल भी हैं, जो आसपास बने हैं। इसमें लड़के और लड़कियों के स्कूल अलग-अलग है। इन सभी स्कूलों की सूची बनाकर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।