UP Agra Meerut bird flu Alert after kanpur Gorkahpur Lucknow Control Room Number Released कानपुर-लखनऊ के बाद बर्ड फ्लू को लेकर आगरा-मेरठ भी अलर्ट, कंट्रोल रूम का नंबर जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Meerut bird flu Alert after kanpur Gorkahpur Lucknow Control Room Number Released

कानपुर-लखनऊ के बाद बर्ड फ्लू को लेकर आगरा-मेरठ भी अलर्ट, कंट्रोल रूम का नंबर जारी

बर्ड फ्लू से कानपुर जू में शेर पटौदी की मौत के बाद आगरा और मेरठ भी अलर्ट पर आ गई है। पशु पालन विभाग ने डॉक्टर्स की टीम सतर्क कर दी है। सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम भी गठित कर दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में पक्षियों की सामूहिक मौत की खबर मिले तो तत्काल सूचना दें।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, आगरा, मेरठFri, 16 May 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर-लखनऊ के बाद बर्ड फ्लू को लेकर आगरा-मेरठ भी अलर्ट, कंट्रोल रूम का नंबर जारी

बर्ड फ्लू से कानपुर जू में शेर पटौदी की मौत के बाद आगरा और मेरठ भी अलर्ट पर आ गई है। पशु पालन विभाग ने डॉक्टर्स की टीम सतर्क कर दी है। सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम भी गठित कर दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में पक्षियों की सामूहिक मौत की खबर मिले तो तत्काल सूचना दें। बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आया है। इसको लेकर जू, पक्षी विहार के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। गुरुवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग में बर्ड फ्लू की एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक उन्होंने पशु पालन विभाग की टीम को एक्टिव कर दिया है। सामूहिक रूप से पक्षियों के मृत मिलने पर तत्काल सूचना देने को कहा है। इन पक्षियों के सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पक्षियों के सैंपल भोपाल जाते हैं। कभी-कभी पक्षियों को यहां से भेज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:मुआवजे के बदले 12 लाख रुपए की रिश्वत ली, अमीन पर बड़ा ऐक्शन, सस्पेंड

पॉल्ट्री फार्म पर रहेगी नजर

बर्ड फ्लू को देखते हुए नगर निगम को भी निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम को देखना है कि शहर में आने वाले पक्षी कहीं फ्लू से संक्रमित तो नहीं है। पाल्ट्री फार्म व चिकिन की दुकाने भी नगर निगम की निगरानी में रखी जाएंगी। बताया कि बर्ड फ्लू बाहर से आने वाले पक्षियों की वजह से फैलता है।

कंट्रोल रूम खोला

गोरखपुर प्राणी उद्यान में एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा से बाधिन की मौत का मामला सामने आने पर मेरठ में भी पशुपालन विभाग चौकन्ना हो गया है। सावधानी बरतते हुए विभागीय अधिकारियों ने न केवल अपने पॉल्ट्री फार्म आदि का निरीक्षण किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप शर्मा का कहना है कि जनपद में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पशुपालन विभाग ने विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया है। जिसका फोन नंबर 0121-2666221 और मोबाइल नंबर 9997956177 है। डॉ प्रवीण कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। सीडीओ नुपूर गोयल ने गुरुवार को बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पशुपालन विभाग पूरी तरह नजर रखे हुए हैं।