वाटरपार्क या पूल में जा रहे मस्ती करने तो इस एक सेफ्टी रूल जरूर जान लें, डूबने से बचे रहेंगे
Safety rules for swimming pool or water park: स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क में गर्मी में चिल करने जा रहे तो इस एक सेफ्टी रूल को जरूर जानते रहें। ये आपको गहरे पानी में डूबने से बचाने और मदद के लिए चिल्लाने में हेल्प करेगी।

गर्मी में वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल सबसे ज्यादा चिल करने वाली जगह बन जाती है। जहां लोग बच्चों और फैमिली के साथ मस्ती करने जरूर जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के साथ ये मस्ती सजा बन जाती है क्योंकि कुछ सेफ्टी रूल्स के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती। अगर आप पानी वाली जगह पर गर्मियों का मजा लेने जा रहे और तैरना नहीं आता तो डूबने से बचाने में मदद करेगा ये एक नियम। इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
सेफ्टी रूल्स जानना है जरूरी
पूल या वाटरपार्क में जाने वाले सभी लोगों को स्वीमिंग नहीं आती। ऐसे में डूबने से बचने के लिए कुछ एक सेफ्टी नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी ना हो आपके साथ।
सेफ्टी रूल्स को फॉलो करें
वाटर पार्क या स्वीमिंग पूल में जा रहे तो आसपास मौजूद इंस्ट्रक्टर की बातों को जरूर मानें। साथ ही सेफ्टी किट साथ लेकर चलें। रबर ट्यूब और छोटे बच्चों के हाथों पर लगाने वाली ट्यूब जरूर पहनाएं। वहीं बड़े भी ध्यान रखें।
गहरे पानी में जाने से बचें
अगर तैरना नहीं आता तो ऐसे पूल में हरगिज ना जाएं जिसकी गहराई आपकी हाइट से ज्यादा हो। ऐसे गहरे पानी वाले एरिया में जाना पूरी तरह से अवॉएड करें। क्योंकि जरा सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है।
जान लें डूबने से बचने का ये नियम
अगर आपको तैरना नहीं आता है और आप गहरे पानी वाली जगह पर पहुंच गए हैं। तो पैनिक ना हो। अपने हाथों को पानी के अंदर रखें। जब आपके हाथ पानी के अंदर रहेंगे तो आपका सिर बाहर रहेगा और आप डूबने से बचे रहेंगे। साथ ही चिल्लाकर खुद को बचाने के लिए भी मदद मांग सकेंगे। अगर आपके पैर पूल की तली या लेवल तक नहीं पहुंच रहे हैं तो हाथ को अंदर रखें और पैर हिलाएं। जिससे आप पानी में लेटने वाली पोजीशन में आ जाएं। इस पोजीशन में आसानी से आप तैरकर किनारे तक पहुंच पाएंगे लेकिन भूलकर भी हाथों को ऊपर की ओर उठाकर पानी से बाहर निकाला तो आप फौरन डूबना शुरू कर देंगे और मदद भी नहीं मांग पाएंगे।
तो अगर आपको स्वीमिंग नहीं आती है और आप पूल या वाटरपार्क जैसी जगह पर जा रहे हैं तो डूबने से बचने के इस बेसिक नियम को जरूर जानते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।