रिश्ते की मजबूत नींव के लिए प्यार के साथ अच्छी पर्सनैलिटी भी है जरूरी, जानें क्या कहता है यह सर्वे
हमारी दुनिया में हम से जुड़ी क्या खबरें हैं? हमारे लिए उपयोगी कौन-सी खबर है? किसने अपनी उपलब्धि से हमारा सिर गर्व से ऊंचा उठा दिया? ऐसी तमाम जानकारियां हर सप्ताह आपसे यहां साझा करेंगी, जयंती रंगनाथन

लड़कियां पढ़ने में अव्वल हैं, कॉलेज भी पूरा कर लिया। पर नौकरी के बाजार में पीछे रह जाती हैं। इसकी क्या वजह है? क्वेस्ट ग्लोबल और नैसकॉम फाउंडेशन ने अपने अध्ययन में खुलासा किया है कि साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स यानी स्टेम में पारंगत ना होने की वजह से लड़कियों को नौकरी के अवसर कम मिलते हैं। इस अध्ययन के मुताबिक देश में सर्वाधिक नौकरियों में स्टेम की जरूरत पड़ती है। खासकर डिजिटल इकोनॉमी के क्षेत्र में तकनीकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र में लड़कियों को हुनरमंद करने के लिए नैसकॉम जरूरी कदम उठा रहा है। ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के हालिया सर्वे के मुताबिक इस समय देश में मात्र 43 प्रतिशत लड़कियां स्टेम ग्रैजुएट्स हैं। नैसकॉम और क्वेस्टर ग्लोबल देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में लड़कियों के लिए विशेष कोर्स और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम शुरू कर रहा है ताकि आने वाले साल में कम से कम 60 प्रतिशत युवतियों को स्टेम आधारित नौकरियां मिल सकें।
रिश्ते की खुशहाली के लिए खूब कीजिए एक-दूजे की तारीफ
आपने कभी अपने हमसफर की तारीफ कर दी, कभी उन्होंने आपकी। कभी आपके स्टाइल की, कभी पहनावे की, कभी खाने की और कभी आपकी पसंद की। आप खुश हो जाती हैं। इसी तरह आप भी उनके स्मार्टनेस, हंसमुख स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के बारे में कुछ कह कर, कुछ लिख कर बताती हैं। वो मुस्करा देते हैं। आपको पता है, इसका नतीजा क्या होता है? कनाडा में हुए एक हालिया शोध के मुताबिक जो पार्टनर एक-दूसरे के लिए बेहतर नजर आने की कोशिश करते हैं या बेहतर दिखते हैं, उनका रिश्ता उतना ही प्रगाढ़ होता है। बॉडी इमेज जर्नल में प्रकाशित इस खबर के अनुसार जिंदगी के हर मोड़ पर अपने आपको बेहतर दिखाना रिश्ते की नींव को गहरा बनाता है। इस अध्ययन में शामिल 53 प्रतिशत स्त्रियों ने माना कि उनके पति के साथ रहते हुए उन्हें इसलिए भी अच्छा लगता है, क्योंकि वे आकर्षक दिखते हैं। पत्नियों को यह लगता है कि यह सब पति उनके लिए कर रहे हैं। उसी तरह 65 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि उनकी पत्नी उनसे ज्यादा आकर्षक दिखती हैं और इस बात पर उन्हें गर्व है। इस अध्ययन में शामिल अधिकांश जोड़ों ने माना कि वे अपने जीवनसाथी की खुशी के लिए ही अपने आपको स्वस्थ और बेहतर बनाना चाहते हैं।
आपकी यह आदत बच्चे पर पड़ सकती है भारी
माता-पिता अपने बच्चों की बेहतरीन परवरिश करना चाहते हैं। उनकी कोशिश होती है कि अपने बच्चों को वे किसी चीज की कमी ना रखें। लेकिन उनकी कुछ आदतें हैं जो बच्चों पर भारी पड़ सकती है। जामा पीडियाट्रिक द्वारा किए गए इस नए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो माता-पिता अपने बच्चों के सामने मोबाइल और टैबलेट का अधिक इस्तेमाल करते हैं, उन बच्चों को मानसिक बीमारियां तो हो ही सकती हैं, वो भावनाओं के स्तर पर भी कमजोर निकलते हैं। इस अध्ययन में पांच साल से कम आयु के पंद्रह हजार बच्चे शामिल थे। बच्चों के साथ समय बिताते हुए अगर माता-पिता फोन में तल्लीन रहते हैं तो इसका बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत असर पड़ता है। विशेषज्ञों ने यह भी माना कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे के हाथ में मोबाइल या टैब देना भी उनके मस्तिष्क के विकास के लिए घातक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।