Cotton saree: Amazon से घर बैठे करें कंफर्टेबल कॉटन साड़ियों की शॉपिंग
Amazon पर कॉटन साड़ियों के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। यहां आपको अलग-अलग रंग से लेकर डिजाइन और प्रिंट की वैरायटी मिलेगी। तो बिना देर किए आज ही ऑर्डर करें अपनी पसंदीदा साड़ी।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है। वहीं बहुत ही महिला साड़ी पहन कर ऑफिस जाती हैं, या जो महिला टीचर या प्रोफेसर हैं, उन्हें रोजाना साड़ी कैरी करना होता है। गर्मी में बढ़ते तापमान में साड़ी मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए आप सभी के पास कॉटन साड़ियों का कलेक्शन होना चाहिए। कॉटन की साड़ियां बेहद मुलायम और हल्की होती हैं, जिन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है। Amazon पर कॉटन साड़ियों के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। यहां आपको अलग-अलग रंग से लेकर डिजाइन और प्रिंट की वैरायटी मिलेगी। साथ ही आपको प्राइस की चिंता करने की जरूरत नहीं है, यहां शानदार डिस्काउंट पर सस्ते दाम में ब्रांडेड और आरामदायक साड़ियां मिल जाती हैं। तो बिना देर किए आज ही ऑर्डर करें अपनी पसंदीदा साड़ी (cotton saree)।

Shivanya की इस साड़ी को कॉटन मलमल कपड़े से तैयार किया गया है। इस पर लहरिया प्रिंट बने हैं, जो लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींच रहे हैं। पीले रंग की साड़ी पर सफेद रंग की धारी आपको बेहद खूबसूरत लुक देगी। इसका लुक इतना खूबसूरत है, कि आप इसे रोजाना कैरी करने के साथ ही त्योहारों पर पूजा-पाठ के दौरान भी पहन सकती हैं। इसकी मुलायम और हल्की फैब्रिक गर्मी में बेहद आरामदायक महसूस होती है और बॉडी को इरिटेट नहीं करती। इसके साथ आपको ब्लाउज पीस मिल जाएगा, जिसे आप अपने अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं।
Specifications
कॉटन की ये खूबसूरत साड़ी खासकर वर्किंग महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है। इसका प्रिंट काफी एलिगेंट हैं, जिसे पहन कर आप काफी क्लासी लगेंगी। अगर आप ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं, तो इस साड़ी के साथ बिना मेकअप के भी आपका लुक कंप्लीट दिखेगा। इस प्रोडक्ट पर 61% का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही अमेजॉन पर इस साड़ी के अलग-अलग रंग और पैटर्न भी उपलब्ध हैं। तो अपने पसंद अनुसार कोई भी एक ऑप्शन सलेक्ट कर सकती हैं।
Specifications
कॉटन मलमल की फैब्रिक की ये हल्की और मुलायम साड़ी काफी आरामदायक है और रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आप बिना ज्यादा समय दिए झटपट तैयार होना चाहती हैं, तो इस साड़ी को पहनकर एक छोटा सा बिंदी लगा लें और आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा। अगर आप ऑफिस जाती हैं, या स्कूल की टीचर या प्रोफेसर हैं, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस खूबसूरत सी साड़ी पर ब्लॉक प्रिंट्स हैं, साथ ही अमेजॉन पर इसके अलग-अलग रंग और पैटर्न भी उपलब्ध हैं। आप अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकती हैं।
Specifications
हैंड ब्लॉक प्रिंट के साथ मलमल कॉटन फैब्रिक की खूबसूरत साड़ी को नियमित इस्तेमाल के साथ-साथ फेस्टिवल, वेडिंग और पार्टी में कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा ये ऑफिस जाने वाली महिलाओं को फॉर्मल लुक क्रिएट करने में मदद करेगा। इस प्रिंटेड साड़ी की डिटेलिंग बेहद खूबसूरती से की गई है। साथ ही इसे मैनेज करना भी आसान है, इसे मशीन वॉश कर सकती हैं। इसके साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिलेगा जिसे अपने अनुसार स्टिच करवाया जा सकता है।
Specifications
क्या आप गर्मी में फेस्टिवल के लिए कॉटन साड़ी की तलाश में हैं, तो राधा लक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट की हैंड ब्लॉक बंधनी प्रिंट साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। मलमल कॉटन के कपड़े से तैयार की गई इस मुलायम और हल्की साड़ी को आप गर्मी में बेफिक्र होकर कैरी कर सकती हैं। इससे बेचैनी एवं खुजली, इरिटेशन जैसी समस्याएं नहीं होगी। इन्हें लंबे समय तक पहनने के बाद भी यह आपको इरिटेट नहीं करती। इस साड़ी के साथ आपको ब्लाउज पीस मिल जाएगा।
Specifications
इस साड़ी पर की गई प्रिंट इसका आकर्षण बढ़ा रही है। कॉटन के मुलायम कपड़े से तैयारी सारी गर्मी में शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होती है। आप इसे ऑफिस के लंबे घंटे में भी आराम से कैरी किए रह सकती हैं। इस प्रिंटेड साड़ी की डिटेलिंग बेहद खूबसूरती से की गई है। साथ ही इसे मैनेज करना भी आसान है, इसे मशीन वॉश कर सकती हैं। इसके साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिलेगा जिसे अपने अनुसार स्टिच करवाया जा सकता है।
Specifications
अगर आपको सिंपल और हल्की फैब्रिक की साड़ियां पसंद हैं, तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। जुट कॉटन कपड़े से तैयार की गई इस मुलायम और हल्की साड़ी को आप गर्मी में बेफिक्र होकर कैरी कर सकती हैं। इससे बेचैनी एवं खुजली, इरिटेशन जैसी समस्याएं नहीं होगी। इन्हें लंबे समय तक पहनने के बाद भी यह आपको इरिटेट नहीं करती। इस साड़ी के साथ आपको ब्लाउज पीस मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट पर 75% का भारी छूट मिल रहा है, आपको इसे जरूर ऑर्डर करना चाहिए।
Specifications
कॉटन हैंडलूम की यह बंगाली साड़ी काफी अट्रैक्टिव है, और आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। अगर आप ऑफिस जाने के लिए कॉटन की साड़ी ढूंढ रही हैं, तो यह एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसपर पैच वर्क डिजाइन किया गया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। ऑफिस में नियमित इस्तेमाल के अलावा भी इन्हें अच्छे से मैनेज किया जाए, तो आप फेस्टिवल और कैजुअल इवेंट्स में भी ये साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसका कपड़ा इतना मुलायम है, कि यह शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होता है।
Specifications
500 के अंदर खरीदें कॉटन की आरामदायक साड़ियां:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।