Cultural Heritage Celebration Chhau Dance Festival Concludes in Silphodi Village सिलफोडी गांव में दो दिवसीय छउ नृत्य का हुआ समापन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCultural Heritage Celebration Chhau Dance Festival Concludes in Silphodi Village

सिलफोडी गांव में दो दिवसीय छउ नृत्य का हुआ समापन

चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोडी गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि रामलाल मुंडा ने इसे हमारी सांस्कृतिक धरोहर बताया और कलाकारों को बेहतर मंच देने की मांग की। इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 16 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
सिलफोडी गांव में दो दिवसीय छउ नृत्य का हुआ समापन

चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोडी गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य का समापन शुक्रवार को हुआ। छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कमेटी द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता और फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान गणेश वंदना, सीता सयंवर, महिषासुर वध, भष्मासुर वध समेत अन्य नृत्य का आयोजन हुआ। सिलफोडी ऊपर टोला ओर नीचे टोला के बीच छऊ नृत्य हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि रामलाल मुंडा ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस नृत्य में बिना कुछ बोले अपनी भावभंगिमा से रामायण, महाभारत व अन्य पौराणिक कथाओं को दिखाने की कला देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को देश दुनिया में बेहतर मंच मिले। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में छऊ कला केंद्र खोला जाए, उसके लिए सरकार से मांग किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में छऊ नृत्य होता है तो उसके माध्यम से लोगों में एकजुटता होता है। छऊ नृत्य मनोरंजन के साथ अपने कला संस्कृति को याद दिलाता है। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया मेलानी बोदरा, पूर्व मुखिया मंजूश्री तिउ, ग्रमीण मुंडा लोकनाथ मुंडा, निराकार केराई, मांगीलाल खंडाईत, राजकुमार भूमिज, मदन गोप, मोहन तांती, सुभाष चंद्र प्राधान, बलराम भूमिज,सूरज, मोहन, सूर्या भूमिज, संजय, वीरेंद्र भूमिज समेत काफी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।