Suspicious Death of Young Man Found Hanging in Village Shed छप्पर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of Young Man Found Hanging in Village Shed

छप्पर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Basti News - बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में 30 वर्षीय युवक नेबूलाल का शव छप्पर की बड़ेर में संदिग्ध हालात में लटकता मिला। शव को प्लास्टिक की रस्सी से लटकता देखकर मजदूरों ने शोर मचाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
छप्पर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में एक युवक का शव छप्पर की बड़ेर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। प्लास्टिक की रस्सी के फंदे के सहारे शव झूल रहा था। सूचना मिलते ही मौके लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर निवासी नेबूलाल (30) पुत्र खेमई प्रसाद खाना खाकर अपने छप्पर में सोने चला गया था। लगभग साढ़े पांच बजे जब गन्ना गुड़ाई करने के लिए मजदूर नेबूलाल को बुलाने उनके घर पहुंचे तो देखा नेंबूलाल का शव छप्पर के बड़ेर में प्लास्टिक के रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था।

शव को लटकता देखकर मजदूरों ने शोर मचाया। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय ने बताया कि घटना की वजह की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।