दिल्ली में अचानक झुक गई 4 मंजिला इमारत, MCD ने खाली करवाई बिल्डिंग
दिल्ली के शाहदरा इलाके में चार मंजिला एक इमारत झुक गई है। इमारत झुक जाने कारण आसपास के लोगों में खौफ का माहौल है। एमसीडी ने अगल-बगल के घरों को खाली करने का नोटिस दिया है।

दिल्ली के शाहदरा इलाके में चार मंजिला इमारत झुक गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एमसीडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आसपास की इमारतों को भी खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हम आसपास के लोगों से इमारत से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी इमारत की जांच के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान इमारत को पूरी तरह खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
मामला पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के बिहारी कॉलोनी का है। यहां चार मंजिला एक इमारत धीरे-धीरे एक तरफ झुक गई। इमारत झुक जाने के कारण आसपास के लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही एमसीडी के अधिकारी ऐक्शन में दिखे। तुरंत मौके पर पहुंचकर आसपास की खतरे वाली इमारतों को भी खाली करने का नोटिस दिया है।
दिल्ली नगर निगम ने आसपास के लोगों को हिदायत देते हुए चार मंजिला इमारत पर नोटिस चस्पा कर दिया है। एमसीडी ने इस इमारत को खतरे वाली इमारत बताया है। मकान के ज्यादा झुके होने के कारण आसापास के लोगों में डर का माहौल है। लोगों को डर है कि कहीं यह चार मंजिला इमारत अचानक ना गिर पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार, जो चार मंजिला इमारत झुकी है, उसके मालिक का नाम आबिद अली है। आबिद ने यह मकान किराए पर दे रखा था। इसकी तीन मंजिल पर तीन परिवार किराए पर रहते हैं। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर चार दुकानें बनी हुई हैं। मकान करीब 15-18 साल पुराना बताया जा रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान तीन-चार महीने से झुका हुआ है। बुधवार को अचानक यह मकान ज्यादा झुक गया। मकान मालिक ने घर को गिरने से बचाने के लिए लकड़ी के तख्ते लगा रखे हैं।