ind vs eng wasim jaffer want Jasprit Bumrah as captain for england test series Shubman Gill vice captain वसीम जाफर की राय पर गंभीर-अगरकर को करना चाहिए विचार, गिल नहीं इस दिग्गज को बनाना चाहिए कप्तान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng wasim jaffer want Jasprit Bumrah as captain for england test series Shubman Gill vice captain

वसीम जाफर की राय पर गंभीर-अगरकर को करना चाहिए विचार, गिल नहीं इस दिग्गज को बनाना चाहिए कप्तान

वसीम जाफर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना जाना चाहिए, जबकि गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी देनी चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
वसीम जाफर की राय पर गंभीर-अगरकर को करना चाहिए विचार, गिल नहीं इस दिग्गज को बनाना चाहिए कप्तान

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान की तलाश में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि भारत के कुछ पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि गिल को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिलने से उन पर दबाव बढ़ेगा और इसी वजह से पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को कैप्टेंसी मिलनी चाहिए, जिससे गिल को उनकी देखरेख में सीखने का मौका मिल जाए। रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 2013 से 2025 तक भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन में हो सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं के लिए कप्तान और उपकप्तान चुनने की बड़ी चुनौती है। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह कैप्टेंसी की रेस में हैं, वहीं वसीम जाफर ने सुझाव दिया है कि अगर बुमराह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं तो उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए, ऐसे में वसीम जाफर की ये राय अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

वसीम जाफर ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे लगता है कि बुमराह कप्तानी के लिए आटोमैटिक विकल्प हैं। अगर वह खुद जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते तो अलग बात है। उन्हें कप्तान होना चाहिए और गिल को उपकप्तान, जब भी बुमराह को आराम की जरूरत हो तो वह टीम को संभाल सकते हैं। इस तरह गिल को फुल टाइम कप्तान होने के दबाव के बिना भी तैयार किया जा सकेगा।’’

ये भी पढ़ें:RCB के लिए खेलना ही नहीं चाहते थे रजत पाटीदार, बोले- टीम ने वादा किया था, मगर…

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। भारत को इस मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पर्थ स्टेडियम में 295 रनों की दमदार जीत दिलाई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |