एक उधर मारना...स्टैंड का उद्घाटन होते ही रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा से की ऐसी डिमांड; जानिए मामला
रवि शास्त्री ने शुक्रवार को रोहित शर्मा से उन्हें अपने नाम के स्टैंड पर छक्का मारने के लिए कहा। जिस पर रोहित ने मजेदार जवाब दिया है। शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन हुआ।

वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रोहित परिवार के साथ वहां मौजूद थे और काफी इमोशनल दिखे। कई भारतीय क्रिकेटर भी इस इवेंट के दौरान मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ मजाक में कहा कि उन्हें अपने स्टैंड पर भी मारना होगा।
वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर वनडे क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा। मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को गले लगाने के बाद कहा कि उनको अपने नाम वाले स्टैंड में छक्का मारना चाहिए। पूर्व कोच ने कहा, ''एक वहां मारो।'' रोहित ये सुनकर हंस रहे थे और जवाब में कहा, ''हो जाएगा।''
सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा, ''जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था। आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं।'' उन्होंने कहा, ''यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत आभारी हूं।’’
पिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने कहा, ''मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है। जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा। भारत के लिये यहां खेलना काफी खास होगा।'' उन्होंने अपने पूरे कैरियर में उनके लिये कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया।