ग्रीष्मकालीन गणित कैंप: 2000 स्वयंसेवक सुधारेंगे बच्चों का कौशल
21 मई से 20 जून तक एक विशेष ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन कैंप में भाग

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आगामी 21 मई से 20 जून तक एक विशेष ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 5 और 6 के कमजोर छात्रों के गणित कौशल को मजबूत करना है। इस पहल के तहत, जिले भर से लगभग 2000 स्वयंसेवक एक महीने तक इन बच्चों को गणित की शिक्षा देंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को डीपीओ एसएसए कार्यालय में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे युद्ध स्तर पर अगले एक से दो दिनों में कैंप में भाग लेने वाले बच्चों की पहचान करें।
साथ ही, उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि प्रत्येक पोषक क्षेत्र में कैंप के संचालन के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किए जाएं और एक समय सारणी तैयार की जाए। यह समर कैंप प्रथम संस्था के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक राहुल कुमार मानव ने बताया कि बैठक में बच्चों की पहचान की प्रक्रिया और डेटा संग्रह के बारे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि चिह्नित बच्चों के लिए आयोजित होने वाले इस कैंप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, कुशल युवा कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जीविका दीदी, शिक्षा सेवक, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य और समाज के अन्य शिक्षित युवा शामिल होंगे। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और उन्हें प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे की विशेष गणित शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि यह प्रयास निश्चित रूप से भागलपुर के युवा छात्रों के गणितीय नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।