We are united for the country MP Supriya Sule on presenting India stand abroad on Operation Sindoor देश के लिए हम एकजुट; ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश में भारत का पक्ष रखने पर सांसद सुप्रिया सुले, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWe are united for the country MP Supriya Sule on presenting India stand abroad on Operation Sindoor

देश के लिए हम एकजुट; ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश में भारत का पक्ष रखने पर सांसद सुप्रिया सुले

Operation Sindoor update: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार सांसदों के समूह को विदेश भेजने की तैयारी में है। एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह स्पष्ट है कि देश के लिए हम सभी एकजुट हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
देश के लिए हम एकजुट; ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश में भारत का पक्ष रखने पर सांसद सुप्रिया सुले

Supriya Sule: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल विदेश भेजने जा रही है। इस योजना को लेकर मीडिया से बात करते हुए एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी देशों का दौरान करके ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए सांसदों की आठ समितियां गठित की हैं। इसमें से एक समिति में मुझे भी शामिल होने के लिए कहा गया है। यह स्पष्ट है कि देश के मुद्दे पर हम सभी एक साथ हैं।

शरद गुट की सांसद ने कहा, "कल मेरे पास केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू का फोन आया था। उन्होंने मुझे इन स में से एक समिति का हिस्सा बनने के लिए कहा है। यह बात बहुत स्पष्ट है कि जब हमारे देश का सवाल हो ता है तो हम सभी राजनैतिक भेदभाव को भुलाकर एक साथ होते हैं और अपने देश का दृष्टिकोण रखने के लिए दूसरे देशों में जाते हैं।

बकौल सुले, प्रत्येक समिति में करीब पांच सदस्य होंगे, जो करीब 10 दिनों तक अलग-अलग देशों का दौरा करके भारत के पक्ष को मजबूती के साथ रखेंगे। इन सभी समितियों के 23 से 24 मई के बीच रवाना होने की संभावना है।

एनआई की रिपोर्ट के अनुसार सरकार करीब 40 बहुदलीय सांसदों के सात समूह बनाकर दुनिया के विभिन्न देशों में यात्रा करने की योजना बना रही है। इस पहल का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और पोषित आतंकवाद की जानकारी रखना और हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों और उद्देश्यों को उजागर करना शामिल है।

ये भी पढ़ें:पाक को बेनकाब करने को एकजुट हुए सांसद, विदेश दौरे पर निकलेंगे थरूर समेत 7 महारथी

इस दौरे के 23 मई से शुरू होने की उम्मीद है। सांसदों के समूह संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और जापान सहित कई प्रमुख विश्व राजधानियों का दौरा कर सकते हैं।