दून का एक मात्र फिजियोथेरेपिस्ट सचिवालय में तैनात, मरीज बेहाल
सिटी के लिए -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में नियुक्त एक मात्र स्थाई

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में नियुक्त एक मात्र स्थाई फिजियोथेरेपिस्ट के सचिवालय में अटैच होने से मरीजों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए अब चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने फिजियोथेरेपिस्ट को वापस दून अस्पताल भेजे जाने का अनुरोध किया है। दरअसल पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में फिजियोथेरेपी सेंटर मंजूर किया था। लेकिन पद मंजूर न होने की वजह से वहां पर दून के फिजियोथेरेपिस्ट को अटैच कर दिया गया। दून अस्पताल में पहले स्वास्थ्य विभाग के कई फिजियोथेरेपिस्ट तैनात थे तो मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो रही थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के थेरेपिस्टों के वापस स्वास्थ्य विभाग चले जाने से दून भी खाली हो गया है।
वहां पर अब एक मात्र संविदा फिजियोथेरेपिस्ट तैनात है जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। इसीलिए अब चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने शाासन से दून का थेरेपिस्ट वापस करने का अनुरोध किया है। शासन के सूत्रों ने बताया कि दून के थेरेपिस्ट को वापस कर सचिवालय में जल्द नए थेरेपिस्ट की तैनाती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।