बजबजा रहा खुला नाला, नहीं कोई सुध लेने वाला
मुजफ्फरपुर के वार्ड 41 में बरसात से पहले जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय लोग नालों की सफाई न होने और विकास कार्यों में अव्यवस्था के कारण चिंतित हैं। जलनिकासी की कमी और खराब बुनियादी सुविधाओं के...
मुजफ्फरपुर। बरसात सिर पर है। वार्ड 41 की 20 हजार की आबादी की चिंताएं फिर बढ़ने लगी हैं। समय रहते अगर गाद और गंदगी से जाम नालों की सफाई नहीं हुई तो स्थिति नारकीय हो जाएगी। जलजमाव से कालीबाड़ी रोड सहित अन्य मोहल्लों का डूबना तय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का कारण बेतरतीब विकास कार्य है। कहीं नाले का लेवल ऊंचा तो कहीं नीचा है, जिससे जलनिकासी नहीं होती है। तीनपोखिरया के सौंदर्यीकरण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया, जिसके कारण फर्श उखड़ रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक है। बिजली कटने पर रतजगे की नौबत आ जाती है।
जिम्मेदार इन समस्याओं का समाधान करें। वार्ड-41 में कन्हौली नाका, चतुर्भुज स्थान, रामबाग, नकुलवा चौक, झुन्नी साह लेन, रामबाग नूनफर, धोबी गली, माई स्थान, मेहतर टोला, रामबाग सुंदरबाग, पासवान टोला, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रामबाग पूर्वी चौक, कन्हौली डीह, तीनपोखरिया सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। यहां विकास कार्य तो हुए हैं, मगर बेतरतीब तरीके से। स्थानीय लोगों के मुताबिक बरसात में कालीबाड़ी रोड सहित अन्य मोहल्लों में जलजमाव बड़ी समस्या है। नाला जाम व स्लैब टूटने के कारण सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हैं, जो लोड सह नहीं पाते। अक्सर फ्यूज उड़ जाता है। कम गहराई में गाड़े जाने के कारण नलजल के पाइप वाहनों के आने-जाने से अक्सर टूटते रहते हैं। इससे पानी आपूर्ति प्रभावित होती है।
रामबाग के आनंद मेहता ने बताया कि उनके मोहल्ले में नाले का स्लैब छह माह से हटा दिया गया है। नाले की चौड़ाई व गहराई को कम कर दिया गया है। इससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न होती रहती है। चंदू महतो ने बताया कि 15 साल से नाला नहीं बना है। कालीबाड़ी रोड के सुरेंद्र महतो व अन्य ने आरोप लगाया कि नलजल में मानक के अनुसार गुणवत्ता वाले पाइप नहीं लगाए गए हैं। लोकल पाइपों पर किसी ब्रांडेड कंपनी की मुहर लगाकर मानक वाला बता दिया गया है। इससे यह पानी का लोड सह नहीं पाता है। मोहल्ले में नलजल योजना से नल तो लगाए गए, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनपोखिरया का सौंदर्यीकरण कराया गया, लेकिन इसकी गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं है। फर्श उखड़ रहे हैं, लेकिन कोई पदाधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे।
नहीं मिल रहीं अपेक्षित नागरिक सुविधाएं
रामबाग नूनफर टोला के सुरेश पटेल, अजय महतो व कालीबाड़ी रोड के अनिल कुमार पंडित ने बताया कि नाला कभी साफ किया जाता है तो उसका स्लैब हटाकर सड़क के किनारे रख दिया जाता है। चौधरी कंपाउंड के निकट नाले पर से छह माह पहले स्लैब हटाया गया, जो वैसे ही पड़ा हुआ है। काफी दिनों से महावीर स्थान के निकट नाले की सफाई नहीं हो रही है। कई स्थानों पर नाले पर अतिक्रमण कर मकान व दुकान बना ली गई है। शंकर राय ने बताया कि उन्हें न तो राशन कार्ड मिला है और न वृद्धावस्था पेंशन। कई बार फॉर्म भराया गया, मगर उसका क्या हुआ, पता नहीं।
जर्जर तार और टेलीफोन के खंभे से परेशानी
कन्हौली नाका नंबर-दो मोहल्ले में बिजली के जर्जर तार बमुश्किल सात फीट ऊपर लटक रहे हैं। इससे कभी भी हादसे की आशंका है। इस समस्या के समाधान के लिए पोल गाड़ा गया। केबल भी उस पर चढ़ाया गया। इसके बाद भी उससे बिजली की आपूर्ति नहीं की गई। कालाजार अस्पताल के निकट के ट्रांसफार्मर का फ्यूज रोज उड़ता रहता है। वार्ड में बड़ी संख्या में टेलीफोन के पुराने खंभे बेकार खड़े हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि वार्ड क्षेत्र में स्मैक और अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाज सक्रिय हैं। शाम होते ही स्मैक और चरस का धुआं उड़ने लगता है। पुलिस प्रशासन सबकुछ जानकर भी अनजान बना रहता है।
नहीं होगा जलजमाव, जल्द शुरू होगा नाले का काम
वार्ड नंबर 41 के कालीबाड़ी रोड में जलजमाव बड़ी समस्या थी। इससे निजात दिलाने की योजनाओं पर काफी काम कराया गया है। कालीबाड़ी रोड को ऊंचा किया गया है। इसके बगल में नाला निर्माण का काम कराया जा रहा है। पारिवारिक परेशानी के कारण ठेकेदार ने अभी काम रोक दिया है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। नाले की उड़ाही और साफ-सफाई कराई गई है। लोगों के जेहन में पहले वाली स्थिति है, जबकि जलजमाव से मुक्ति को लेकर कई योजनाओं पर काम कराया गया है। इस वर्ष बरसात में जलजमाव नहीं होगा। ऐसी व्यवस्था की गई है कि इस वार्ड में जलजमाव की समस्या गुजरे जमाने की बात होगी।
-निर्मला साहू, महापौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।