Indian Authorities Arrest Canadian Citizen with Suspected Ties to Khalistani Movement गिरफ्तार संदग्धि कनाडाई नागरिक की खालस्तिानी कनेक्शन पर सस्पेंस, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIndian Authorities Arrest Canadian Citizen with Suspected Ties to Khalistani Movement

गिरफ्तार संदग्धि कनाडाई नागरिक की खालस्तिानी कनेक्शन पर सस्पेंस

रक्सौल में चार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद एसएसबी ने कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस उसकी खालस्तानी कनेक्शन की जांच कर रही है। हरप्रीत का वीजा 2024 में समाप्त हो गया था, फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार संदग्धि कनाडाई नागरिक की खालस्तिानी कनेक्शन पर सस्पेंस

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। पाकस्तिानी आंतकी हमला के बाद चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने चार चीनी संदग्धि नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एक कनाड़ाई संधग्धि नागरिक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस कों सौंपने के बाद पुलिस मुलरूप से पंजाब निवासी कनाडाई नागरिक की खलस्तिानी कनेक्शन की गहन जाँच में जुट गयी है। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दिशा में एसपी स्वर्ण प्रभात के मार्गदर्शन में पुलिस वैज्ञानिक तकनीकी से जाँच कर रही है कि हरप्रीत सिंह का कनाडा में सक्रिय खालस्तिानियों से सम्बन्ध या नहीं।

कनाडा से भारत आने का उद्देश्य व भारत में उसके राष्ट्र विररोधी गतिविधि को खंगालने के साथ उसके अपराधिक इतिहास का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इसको लेकर पंजाब पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक जाँच में यह बात उभर कर सामने आयी है कि हरप्रीत वर्ष 2023 में कनाडा से नेपाल के रास्ते भारत आया था । वर्ष 2024 में उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गयी थी। बावजूद वह भारत में पूर्व के 2007 के अपने भारतीय वोटर कार्ड आईडी दिखा कर रहता रहा। इस दौरान अचानक वह कनाडा जाने के लिए चार दिन पूर्व रक्सौल के रास्ते नेपाल की राजधानी काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट स्थित नेपाली इमग्रिेशन ने उसे भारतीय इमग्रिेशन से डिपार्चर की इंट्री वीजा पर न होने के कारण रोक दिया। क्योंकि उसके वीजा की अवधि एक वर्ष पीरव समाप्त हो चुकी थी।जाँच में यह भी खुलासा हुआ कि हरप्रीत काठमांडू से वापस आकर वीरगंज के रास्ते रक्सौल बॉर्डर से भारत में घुसपैठ कर रहा था कि एसएसबी जवानों ने उसे दबोच लिया। एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी भारतीय नागरिक के कनाडा कि नागरिकता लेने पर उसे ओसी आई कार्ड लेना पड़ता है। परन्तु उसके पास ओसीआई कार्ड उपलब्ध नहीं था। पूछताछ में उसने बताया कि कार्ड के लिए उसने कनाडा में आवेदन ही नहीं किया। गिरफ्तार हरप्रीत पर संदेह व खलस्तिानी कनेक्शन होंने की संभावना से इंकार करते अधिकारिओं ने उसके वीजा की अवधि समाप्त होंने के बावजूद पंजाब सहित भारत के अन्य स्थानों की भ्रमण करना अपने आप में जाँच का विषय बना है।इस दौरान वह किस किस से भेट की, कहाँ कहाँ सम्पर्क किया व किस किस स्थान पर गया। इन तमाम डाटा के आने के बाद स्पष्ट होगा की उसका खलस्तिानी कनेक्शन था की नहीं। हरैया थानाध्यक्ष किशन पासवान ने बताया कि हरप्रीत के पिता का नाम नर्मिल सिंह साकिन कपूरथला पंजाब निवासी बताया जाता है।इस सिलसिले में विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके पास से बरामद मोबाईल डाटा व कागजातों के आधार पर तथ्यों को संकलित किया जा रहा है। फोटो -1- पूछताछ के बाद गिरफ्तार कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह कों न्यायिक हिरासत में भेजने कि तैयारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।