Major Train Disruption on Jamalpur-Bhagalpur Route Due to Mega Block 7 घंटों तक नहीं मिली भागलपुर के लिए ट्रेन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMajor Train Disruption on Jamalpur-Bhagalpur Route Due to Mega Block

7 घंटों तक नहीं मिली भागलपुर के लिए ट्रेन

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर शनिवार को सुबह दो मेगा ब्लॉक लिए गए, जिससे ट्रेनों का परिचालन करीब सात घंटे तक बंद रहा। रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण कार्य के कारण यह ब्लॉक लिया गया। प्रशासन ने 8 ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 18 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
7 घंटों तक नहीं मिली भागलपुर के लिए ट्रेन

जमालपुर,निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा के अधीन जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर शनिवार की सुबह दो-दो मेगा ब्लॉक करीब सात घंटों का लिया गया। रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया गया। अप लाइन में आखिरी गाड़ी ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल क्रॉस करायी गयी। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण एक भी अप लाइन में ट्रेनों व मालगाड़ियों का परिचालन नहीं किया गया। हालांकि ब्लॉक समाप्ति शाम 4.40 बजे हुई, तथा पहली गाड़ी ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ायी गयी। जबकि डाउन लाइन में सुबह 9.35 बजे ही मेगा ब्लॉक लगा दिया गया था।

आखिरी गाड़ी 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस परिचालन किया गया। शाम 4.35 बजे पहली गाड़ी डाउन में 15408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर चली है। प्रशासन ने 8 ट्रेनें कैंसिल, 5 शॉर्ट टर्मिनेटेड, 10 ट्रेनें रीशिड्यूलिंग और एक नियंत्रित की है। पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्ती मॉय दत्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में मेगा ब्लॉक था। जमालपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जमालपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप चार घंटों का मेगा ब्लॉक लिया गया था। विक्रमशिला सहित अन्य 10 ट्रेनें हुई रीशिड्यूलिंग: ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से 5 घंटें, ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से 05 घंटे, ट्रेन नंबर 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर जमालपुर से 02 घंटे 10 मिनट, ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस भागलपुर से 02 घंटे, ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मालदा से 02 घंटे 30 मिनट, कई अन्य ट्रेनें पांच घंटे विलंब से चली। रामपुरहाट-गया पैसेंजर मालदा डिवीजन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित की गयी है। गोड्डा राजेंद्रनगर, मालदा इंटरसिटी हुई शॉर्ट टर्मिनेशन : ट्रेन नंबर 13229 गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस आज किउल में शॉर्ट टर्मिनेट हुई है। ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर में, ट्रेन नंबर 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गयी। जमालपुर -भागलपुर और किऊल पैसेंजर नहीं चली: ट्रेन नंबर 73430/73429 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर ट्रेनें नहीं चली। ट्रेनें नहीं मिलने पर वाहन चालकों की खूब चली मनमानी: शनिवार को मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन करीब सात घंटें तक नहीं किया जा सका। इस दौरान यात्रियों को भागलपुर और किऊल के लिए एक भी ट्रेनें नहीं मिली। जिन्हें बहुत जरूरी थी, उन्होंने वाहन स्टैंड से चार पहिया वाहनों को रिजर्व कर भागलपुर के लिए रवाना हुए हैं। वाहन चालकों ने भी 1000 से लेकर 2000 हजार रूपये में वाहन को रिजर्व किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।