कई विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर जतायी नाराजगी
घाटशिला के गालूडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षा और विकास की जांच के लिए झारखंड सरकार की पांच सदस्यीय दल ने दौरा किया। दल ने विद्यालय की गतिविधियों और स्वच्छता की सराहना की, साथ ही बाल...

घाटशिला, संवाददाता। गालूडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धातिकीडीह बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने को लेकर काफी समर्पित रूप से कार्य कर रहा है। शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय दल ने विद्यालय का दौरा किया। विद्यालय भ्रमण के दौरान दल ने मुख्य रूप से आदर्श प्रार्थना सभा, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास कार्यक्रम और स्कूल रुआर-2025 नामांकन एवं ठहराव के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की। साथ ही साथ बालपंजी, क्षितिज एवं अनामांकित बच्चे तथा यू डाइस प्लस में ड्रॉप बॉक्स को देखा गया। पेयजल तथा मध्यान भोजन योजना एवं विद्यालय के साफ-सफाई स्वच्छता के साथ-साथ कई अन्य गतिविधियों की भी जांच की गई।
दल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक साजिद अहमद से विस्तृत बातचीत कर विद्यालय व समुदाय के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। विद्यालय में संचालित पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों से टीम संतुष्ट दिखी, उन्होंने विद्यालय के माहौल और बच्चों के सक्रियता की सराहना की। इससे पहले राज्य स्तरीय दल के विद्यालय पहुंचने ही बाल संसद के प्रधानमंत्री मानको हांसदा के नेतृत्व में अपने पूरे टीम के साथ मेहमानों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने स्थानीय संस्कृति परम्परा अनुसार स्वागत संगीत प्रस्तुत किया, वही विद्यालय बैंड का प्रदर्शन लाजवाब रहा। प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित गतिविधियों का टीम ने बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान नशा मुक्ति के खिलाफ सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाने के लेकर उपयोगी सुझाव दिए। विद्यालय कार्यालय में मौजूद विभिन्न रजिस्टर की भी जांच की गई। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के दो विद्यालयों व घाटशिला प्रखंड के पांच विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातकीडीह, मध्य विद्यालय बोर्ड घाटशिला, कन्या मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय भादूडीह, मध्य विद्यालय हिंदी घाटशिला का भ्रमण किया। टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय धातकीडीह के गतिविधियों को लेकर खुश एवं संतुष्ट दिखी, वहीं कई विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता, पठन-पाठन व गतिविधियों को लेकर काफी नाराजगी भी दिखी। विद्यालय भ्रमण के दौरान राज्य स्तरीय दल में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जेईपीसी के स्वप्निल कुजूर, एनसीईआरटी के संजीव कुमार तिवारी, अजित कुमार, सीनी टाटा ट्रस्ट के संध्या कुमारी व शिवचरण महतो शामिल थे। वही मौके पर स्टेट टीम के साथ जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, आईईडी प्रभारी अजय कुमार, बीआरपी संजीव कुमार दत्ता, सीआरपी नसीमा बानो, पीनू सरकार, काली कृष्णा घोष, एबलिन होरो, पार्थो सारथी, जगदीश एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।