Ganesh Prasad Yadav Re-elected as Election Officer for Bar Association in Kahalgaon कहलगांव विधिज्ञ संघ के निर्वार्ची पदाधिकारी बने गणेश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGanesh Prasad Yadav Re-elected as Election Officer for Bar Association in Kahalgaon

कहलगांव विधिज्ञ संघ के निर्वार्ची पदाधिकारी बने गणेश

कहलगांव में, अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव को 10वीं बार विधिज्ञ संध के निर्वाचक पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। संघ की बैठक में आगामी चुनावों के बारे में चर्चा हुई और आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव विधिज्ञ संघ के निर्वार्ची पदाधिकारी बने गणेश

कहलगांव। निज प्रतिनिधि कहलगांव विधिज्ञ संध चुनाव को लेकर 10 वीं बार विधिज्ञ संध के निर्वार्ची पदाधिकारी के पदपर अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव को चयनित किया गया है। शनिवार को विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय भवन में संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसे सबों ने सहमति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान किया। वर्ष 2025- 27 के आगामी संघ के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। चुनाव को सफलतापूर्वक निष्पादन करने के लिए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी का दायित्व वरीय अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव को दिया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंन्हा, महासचिव केडी सिंह, कोषाध्यक्ष छोटेलाल उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य दयानंद यादव, नंद कुमार, तपेश्वर पासवान, प्रीतम राज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।