विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, दस पर केस
Rampur News - रामपुर में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पति और अन्य परिवार के सदस्यों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। विवाहिता ने कार और दो लाख...

रामपुर। स्वार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की शादी टांडा के आसिफ से हुई थी। पिता ने हैसियत अनुसार दहेज दिया था, फिर भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। कार और दो लाख की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था। एक दिन मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति आसिफ, ससुर इशहाक अहमद, सास फालतून, जेठ गुड्डू ,मोसिम, जेठानी हिना व साबिया निवासी ग्राम सूरतसिंहपुर उर्फ नयागांव, थाना टांडा, ननद कय्यूम जहां निवासी ग्राम घोसीपुरा, गुलफ्शा निवासी ग्राम अहमदाबाद, थाना बिलासपुर व शरमीन जहां निवासी ग्राम पंजाबनगर थाना सिविल लाइन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।