विद्यालय में हुआ इको क्लब का गठन
Rampur News - उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में इको क्लब का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने क्लब के सदस्यों को बैच और शर्ट भेंट की। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। हर शनिवार वृक्षारोपण, ऊर्जा...

उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में इको क्लब का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने क्लब के मेंबर्स को बैच और शट्र्स भेंट की। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हमें अपने विद्यालय तथा घर के आसपास वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, पर्यावरण स्वच्छता कार्य करेंगे तथा दूसरों को भी यह कार्य करने के लिए जागरूक करेंगे। बताया कि इको क्लब का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महेंद्र पाल सिंह, जगपाल सिंह, अतुल गुप्ता, रवि कुमार, सूर्य प्रकाश, अनीस अहमद, सुनीता यादव, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।