MP Demands Action Against Illegal Dumpers to Prevent Fatal Accidents सांसद ने अवैध डंपरों को रोकने की मांग उठाई, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMP Demands Action Against Illegal Dumpers to Prevent Fatal Accidents

सांसद ने अवैध डंपरों को रोकने की मांग उठाई

Rampur News - रामपुर के सांसद ने गांव सहरिया जवाहर में कहा कि जिले में गैर कानूनी डंपर चल रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी से इन्हें रोकने की मांग की है ताकि लोगों की जानें न जाएं। सांसद ने हाल ही में हुए एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने अवैध डंपरों को रोकने की मांग उठाई

रामपुर के सांसद ने तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर गैर कानूनी तरीके से डम्पर चल रहे है। जिन्हें रुकबाने के लिए वह जिलाधिकारी और एसपी से इन्हें रुकबाने की गुजारिश करेंगे। जिससे कि डंपरों द्वारा किये जा रहें हादसे में लोगों की बिना बे बजह जान न जाये, लोगों का खून सड़को पर न बहें। लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा। उन्होंने यह आवाज पार्लिमेंट में भी उठाई है। सांसद शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर पहुंचे, वहां पर लोगों ने रोष प्रकट किया कि क्षेत्र में डंपरों से हादसे दर हादसे बढ़ते जा रहें है।

इस पर सांसद ने शुक्रवार की रात हुए लालपुर नंगलिया कासम गंज हादसे में दो लोगों को जान जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात को हादसे के दौरान डम्पर चालक पहले भी तीन लोगों को मारकर आया है। डीएम , एसपी से गैर कानूनी तरीके से चल डंपरों को तत्काल रोकने की मांग करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह अदालत जाएंगे। वह कोशिश करेंगे कि अदालत के जरिये डंपरों को रोका जाय। वह बच्चों, नोजवानो, किसानों, बुजुर्गों का खून सड़को पर बहते हुए नहीं देख सकतें। उन्होंने कहा कि यह लावारिश जनपद नहीं है। ऐसा नहीं कि कोई कहने और सुनने बाला नहीं है। वह जनपद के अपने लोगों के साथ है। डंपरों को रुकबाने की कोशिश करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह डंपरों के टायर पंचर करने को लोगो से कहेंगे, जिससे गैर कानूनी खनन का काम नहीं हो और लोगों की जाने नहीं जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।