महिला को पीटने पर पिता सहित तीन बेटों पर मुकदमा
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बरसिहा गांव में एक महिला को उसके घर के दरवाजे पर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज...

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बरसिहा गांव में गुरुवार की रात में पुरानी खुन्नस को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों ने मिलकर एक महिला को उसके घर के दरवाजे पर पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, पीड़ित महिला इंदु देवी पत्नी बसन्तराम ने शुक्रवार को हरपुर बुदहट थाने के जनसुनवाई पर आरोपित बाप-बेटों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव और उसके तीनो बेटों सुधीर, शिवम, देवानन्द के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।