Fatal Bike Collision in Kalyanpur One Dead Four Injured दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, 4 जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFatal Bike Collision in Kalyanpur One Dead Four Injured

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, 4 जख्मी

कल्याणपुर में शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 21 वर्षीय केशव कुमार झा की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। श्याम कुमार अपने परिवार के साथ लौट रहे थे जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में युवक  की मौत, 4 जख्मी

कल्याणपुर। पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई। वही दूसरे बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान जितवरिया गांव के वार्ड 8 निवासी रामकुमार झा के 21 वर्षीय पुत्र केशव कुमार झा के रूप में हुई। दूसरे बाइक पर सवार जख्मी बाइक चालक श्याम कुमार, पत्नी प्रीति देवी, पुत्री आकांक्षा एवं अनुराधा के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम कुमार अपने परिवार के साथ संबंधी के यहां से मोहनपुर लौट रहे थे। वहंीं जितवारिया के केशव कुमार झा कल्याणपुर जा रहे थे।

कि कल्याणपुर चुरा मिल के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परंतु जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही जख्मी युवक की रास्ते में मौत हो गई। शनिवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।