गर्मी का आना और बिजली का जाना बरसों का पुराना है फसाना
गर्मी का आना और बिजली का जाना बरसों का पुराना है फसानागर्मी का आना और बिजली का जाना बरसों का पुराना है फसानागर्मी का आना और बिजली का जाना बरसों का पुर

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड में विद्युत आपूर्ति का बरसों पुराना और परंपरागत नियम बन चुका है कि जब गर्मी प्रचंड रूप लेता है तो विद्युत व्यवस्था भी यहां से पलायन कर जाता है। जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को होती है तो बिजली गुल हो जाती है। हंटरगंज में अभी तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। लोगों के जनजीवन को प्रचंड गर्मी ने पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं अनियमित विद्युत आपूर्ति ने प्रचंड गर्मी के पीड़ा को दुगना कर दिया है। बढ़ते गर्मी के साथ बिजली का आंख मिचोली शुरू होना यह बरसों से परंपरागत नियम बन चुका है।
क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण और बिजली विभाग के उपभोक्ता मसीर आलम का कहना है कि बिजली की जब सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को होती है तो बिजली अपने रंग में आ जाता है। प्रचंड गर्मी का आना और बिजली का चला जाना यह आम बात हो चुका है। बिजली के अनियमित आपूर्ति ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार दास का विद्युत आपूर्ति के इस रवैया के प्रति कहना है कि पिछले 10 वर्षों से गर्मी में विद्युत आपूर्ति 20 प्रतिशत से भी काम होता है। लोगों के घरों में गर्मी से राहत देने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण बेकार हो जाता है। मोहम्मद सरफराज अहमद विद्युत आपूर्ति के इस लचर व्यवस्था पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहते कहा हैं कि विद्युत आपूर्ति सिर्फ बिजली बिल वसूल करने के लिए बहाल किया गया है। बिजली विभाग का दायित्व सिर्फ बिजली बिल वसूलने तक ही है। बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता लोगों को गर्मी में पड़ता है। उस समय बिजली पूर्ण रूप से ठप हो जाता है। ऐसे में इनका कहना है कि बिजली कनेक्शन रखना ही व्यर्थ और पैसे की बर्बादी है। भाजपा युवा नेता गुंजित सिंह का कहना है कि राज्य सरकार नियमित विद्युत आपूर्ति के मामले में पूरी तरह से असफल है। राज्य सरकार के नियमित विद्युत आपूर्ति के सभी दावे पूरी तरह से झूठा है। विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से बहाल होने की बात तब होगी जब लोगों को गर्मी में निर्बाध बिजली मिल सकेगी। इसी तरह के बातें प्रखंड के सैकड़ो बिजली उपभोक्ताओं के जुबान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।