Suspected Death of Bindu Devi Police Intensifies Investigation in Deoghar महिला की संदिग्ध मौत मामले में एक से पूछताछ, आरोपी पति पहले ही भेजा जा चुका है जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSuspected Death of Bindu Devi Police Intensifies Investigation in Deoghar

महिला की संदिग्ध मौत मामले में एक से पूछताछ, आरोपी पति पहले ही भेजा जा चुका है जेल

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी गांव में बिंदु देवी की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतका के पति पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
महिला की संदिग्ध मौत मामले में एक से पूछताछ, आरोपी पति पहले ही भेजा जा चुका है जेल

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकीपहाड़ी गांव में हुई बिंदु देवी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी मृतका के पति पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अब पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। मामले की जांच कर रहे केस अनुसंधानकर्ता सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा संदिग्ध से गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पूछताछ के दौरान संदिग्ध का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फिलहाल फोन की तकनीकी जांच टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना से जुड़ा कोई डिजिटल साक्ष्य मोबाइल से प्राप्त हो सकता है या नहीं।

पुलिस इस मामले में फिलहाल मीडिया को किसी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से बच रही है। गौरतलब है कि यह मामला 4 मार्च 2025 की सुबह सामने आया था, जब बिंदु देवी का शव उनके पति पप्पू मिश्रा के घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। मृतका के भतीजे विवेकानंद पांडे, जो सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के कहरडीह गांव के निवासी हैं, ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में विवेकानंद पांडे ने आरोप लगाया है कि उनकी बुआ बिंदु देवी की हत्या उनके पति पप्पू मिश्रा और अन्य परिजनों ने मिलकर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति का नाजायज संबंध उसी के भाभी के साथ था, और इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि संबंधों को लेकर हुए विवाद के चलते ही उनकी बुआ की हत्या की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।