DM Durga Shakti Nagpal Addresses Complaints on Deteriorating Roads in Gola Tehsil समाधान दिवस में डीएम से सड़कें मरम्मत कराने की मांग, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDM Durga Shakti Nagpal Addresses Complaints on Deteriorating Roads in Gola Tehsil

समाधान दिवस में डीएम से सड़कें मरम्मत कराने की मांग

Lakhimpur-khiri News - डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गोला तहसील में शनिवार को लोगों की शिकायतें सुनीं। वकीलों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की। समाधान दिवस पर 72 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में डीएम से सड़कें मरम्मत कराने की मांग

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को गोला तहसील सभागार में लोगों की शिकायतें सुनीं। वकीलों ने डीएम से कहा कि तहसील परिसर की सड़कें काफी जर्जर हैं। इनकी मरम्मत कराई जाए जिससे निकलना आसान हो सके। समाधान दिवस में कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को वकीलों ने प्रार्थना पत्र देकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते हुए कहा है कि तहसील में वादकारी फारियादी, कर्मचारी और वकील आते जाते हैं।

गेट से लेकर अन्दर तहसील परिसर की सड़कें खराब हैं। दिव्यांग लोगों को निकलने में काफी कठिनाई होती है। वकीलों ने जनहित में सड़क ठीक कराये जाने की मांग की है। वकील संदीप अवस्थी, सविता वाजपेई, सत्यपाल मिश्र, नील कमल गुप्ता, आदर्श शुक्ला, अमित पाण्डेय शामिल थे। इस दौरान छह माह के मासूम तनवी, वैष्णवी और सुभी को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।