Severe Storm Causes Collapse of Mansa Temple Dome in Deoghar तेज आंधी व बारिश से मां मनसा मंदिर का गिरा गुंबज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSevere Storm Causes Collapse of Mansa Temple Dome in Deoghar

तेज आंधी व बारिश से मां मनसा मंदिर का गिरा गुंबज

देवघर के संथाली मोहल्ले में तेज आंधी और बारिश के कारण मां मनसा मंदिर का गुंबज गिर गया। हालांकि इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। मंदिर का निर्माण 1975 में हुआ था, लेकिन पिछले 4-5 सालों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी व बारिश से मां मनसा मंदिर का गिरा गुंबज

देवघर,प्रतिनिधि। शनिवार अपराह्न बेला में आए तेज आंधी व बारिश से देवघर नगर निगम क्षेत्र अवस्थित वार्ड संख्या एक के संथाली मोहल्ले में मां मनसा मंदिर का गुंबज धाराशाही हो गया। हालांकि इस घटना से किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इस बात की जानकारी देते हुए मां मनास मंदिर संथाली के पुजारी सतन रमानी ने बताया कि मां मनसा मंदिर का निर्माण वर्ष 1975 में कराया गया था। लेकिन विगत 4-5 सालों से मंदिर का छत और गुंबज डैमेज हो गया था। कहा कि शनिवार को आए तेज आंधी व बारिश से मंदिर का गुंबज गिर ढह कर गिर गया।

कहा कि मां मनसा मंदिर का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बारिश के दिनों में पानी टपकते रहता है। अगले तीन दिनों तक जिले में बारिश होने का पूर्वानुमान: कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा कि अगले तीन दिनों तक देवघर जिले में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को 18 एमसम, 19 मई को 19 एमएम और 20 मई को 7 एमएम बारिश होने की संभावना बतायी गयी है। कहा कि शनिवार को देवघर में 5 एमएम बारिश हुई। कहा कि अगले तीन दिनों तक मौसम का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।