सीएसपी केंद्र में पासबुक प्रिंट मशीन लगने से ग्राहकों को होगी सुविधा
सीएसपी केंद्र में पासबुक प्रिंट मशीन लगने से ग्राहकों को होगी सुविधा सीएसपी केंद्र में पासबुक प्रिंट मशीन लगने से ग्राहकों को होगी सुविधा सीएसपी केंद्

पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में अब पासबुक प्रिंट मशीन की सुविधा होने से ग्राहकों को काफ़ी सहूलियत होगी। यह जानकारी सीएसपी संचालक सतीश कुमार सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को अपने बैंक से लेन- देन की जानकारी पाने के लिए लोगों को काफ़ी परेशानी होती थी। जिससे क्षेत्र के खाताधारकों को पासबुक प्रिंट कराने के लिए पत्थलगड्डा शाखा पर निर्भर रहना पड़ता था। हालांकि अब लोगों को बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आगे उन्होंने बताया इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध कराना है।
अब ग्राहक पासबुक प्रिंट के साथ-साथ नगद निकासी, एटीएम सेवा एवं अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ इसी केंद्र पर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को अक्सर पत्थलगड्डा शाखा तक पहुंचने में समय और ईंधन खर्च होता था। ऐसे में यह मशीन उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। सीएसपी केंद्र में बैंकिंग से संबंधित सुविधाएं सरल, सुगम और सुलभ रूप से ग्राहकों को मिल रही है। ग्रामीणों ने भी इस सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें लंबी कतारों और शाखा के चक्कर से मुक्ति मिलेगी। यह सुविधा वास्तव में ग्राहकों के हित में एक सराहनीय कदम है। चूंकि पत्थलगड्डा शाखा के बाहर लगे पासबुक प्रिंट मशीन कई माह से अब भी बेकार पड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।