गुन्नौर से लापता हुईं दो युवतियां नोएडा से बरामद
Sambhal News - गुन्नौर पुलिस ने 12 मई को लापता हुई दो युवतियों और एक छह माह की बच्ची को नोएडा से मात्र तीन दिन में सुरक्षित बरामद किया। युवतियाँ घर में किसी बात से नाराज होकर रिश्तेदार के पास गई थीं। पुलिस ने परिवार...

थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 मई को लापता हुईं दो युवतियां और एक छह माह की बच्ची को गुन्नौर पुलिस ने मात्र तीन दिन में नोएडा से सकुशल बरामद कर शनिवार को परिवार को सौंप दिया। युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 मई को दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए खुफिया तंत्र के माध्यम से मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां घर में किसी बात से नाराज होकर नोएडा के खोड़ा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार (दीदी) के पास चली गई थीं।
गनीमत रही कि वे पूरी तरह सुरक्षित थीं और बच्ची को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने नोएडा से युवतियों और बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने गुन्नौर पुलिस का आभार जताया। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि दोनों युवतियां अब सुरक्षित हैं और उन्हें परिवार को सौंप दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।