Severe Storm Causes Power Outage in Northeast Diara Area for 16 Hours 16 घंटे तक दियारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, कई जगह तार गिरे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Storm Causes Power Outage in Northeast Diara Area for 16 Hours

16 घंटे तक दियारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, कई जगह तार गिरे

शुक्रवार रात आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश से उत्तरपूर्वी दियारा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई। लोग रातभर परेशान रहे। लगभग 16 घंटे बाद शनिवार शाम बिजली बहाल की गई। बिजली कर्मियों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
16 घंटे तक दियारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, कई जगह तार गिरे

पीरपैंती निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की रात्रि आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से उत्तरपूर्वी दियारा का सम्पूर्ण क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। जिससे दियारा क्षेत्र वासियों को रातभर परेशानियां झेलनी पड़ी। लोगों ने बताया कि आंधी बारिश के साथ ही तकरीबन 11 बजे बिजली गुल हुई तो शनिवार की शाम चार बजे बिजली आई लेकिन फिर गुल हो गई।समाचार सम्प्रेषण तक भी बिजली गुल है।जबकि मुश्किल से बीस पच्चीस मिनट आंधी बारिश था।लेकिन तूफान था।जबकि बिजली कर्मियों ने बताया कि तूफानी हवा के कारण तिलक धारी टोला एवं परशुरामपुर में बिजली पोल टूट गया।तार बिखर गया।जबकि 33 केवी बिजली तार बरबरिया पास गिर गया।

अठनिया एवं चौखंडी दियारा में बिजली तार गिर गया।पीरपैंती श्मशान घाट के पास तार गिर गया।इसके अलावा मधुबन में ब्रैकेट ,मलिया फट गया।तार गिर गया।जबकि मंजरोही झामर के पास 33 केवी का तार गिर गया।जिससे आपूर्ति ठप्प हो गई।जबकि काफी कड़ी मशक्कत के सब कुछ दुरुस्त करते हुए दोपहर बाद साढ़े तीन चार बजे तक गोबिंदपुर फीडर में आपूर्ति बहाल करा दिया गया।जबकि बाख़रपुर पश्चिमी में भी आपूर्ति बहाल हो गया।अब बाखरपुर पूर्वी तथा बाबूपुर में आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीरपैंती के विद्युत कनीय अभियंता शुभम कुमार ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि आई तेज आंधी एवं मूसलाधार बारिश से जगह जगह बिजली पोल, एवं 33 तथा 11 के वी बिजली तार गिर गया था। जिस कारण रातभर बिजली आपूर्ति ठप्प रही।खासकर दियारा क्षेत्र में सर्वाधिक असर दिखा।बावजूद इसके लगभग 16 घंटे बाद आपूर्ति बहाल करा दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।