5 Bangladeshis living in Dehradun arrested Indian woman also caught fake Aadhar card seized देहरादून में रह रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारतीय महिला को भी पकड़ा, फर्जी आधार कार्ड भी जब्त, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़5 Bangladeshis living in Dehradun arrested Indian woman also caught fake Aadhar card seized

देहरादून में रह रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारतीय महिला को भी पकड़ा, फर्जी आधार कार्ड भी जब्त

पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की और दस्तावेज मांगे। वे कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में रह रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारतीय महिला को भी पकड़ा, फर्जी आधार कार्ड भी जब्त

देहरादून में अवैध तरीके से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने एक भारतीय महिला के साथ गिरफ्तार किया है। चार बांग्लादेशी नाबालिगों को भी संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो बांग्लादेशी आईडी और भारत के दो फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्लेमेंटाउन में पोस्ट ऑफिस रोड क्षेत्र में पांच बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ सन्तोष और मुनीर चन्द्र राय अवैध रूप से रहते पाए गए।

उनके साथ चार बांग्लादेशी नाबालिग भी मिले। इसके अलावा उनके साथ भारतीय नागरिक पूजा रानी और एक भारतीय बालक भी मिला। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की और दस्तावेज मांगे। वे कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। एसएसपी ने बताया कि मुनीर से बिहार और पश्चिम बंगाल के अवैध आधार कार्ड बरामद हुए।

कृष्णा उर्फ संतोष और निर्मल राय से बांग्लादेश की आईडी बरामद की गई। वहीं, भारतीय महिला को बांग्लादेशी नागरिकों के साथ साजिश में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। चारों बांग्लादेशी नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि भारतीय मूल की पूजा रानी ने बांग्लादेश के मुनीर चंद्र से विवाह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।