Inmosa Meeting Strengthens Coal Mine Workers Union in CCL Region इनमोसा सीसीएल बीएंडके की क्षेत्रीय समिति गठित, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInmosa Meeting Strengthens Coal Mine Workers Union in CCL Region

इनमोसा सीसीएल बीएंडके की क्षेत्रीय समिति गठित

इंडियन नेशनल माइंस ओवरमैन सरदार और साटफायर एसोसिएशन (इनमोसा) की 95 सीसीएल क्षेत्रीय समिति की बैठक जारंगडीह में हुई। बैठक में नए क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया। सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 18 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
इनमोसा सीसीएल बीएंडके की क्षेत्रीय समिति गठित

कथारा। इंडियन नेशनल माइंस ओवरमैन सरदार और साटफायर एसोसिएशन (इनमोसा) 95 सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय समिति की बैठक जारंगडीह (आवासीय कार्यालय) में आयोजित की गई। अध्यक्षता सीसीएल अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने की। सर्वसम्मति से बीएंडके के क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, सचिव अमित कुमार तथा कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिंह को बनाया गया। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में इनमोसा 95 को मजबूती के अलावा पूरे सीसीएल स्तर पर इनमोसा सदस्यों की सुख सुविधा तथा समयबद्ध पदोन्नति को लेकर विशेष तौर पर सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही गई। साथ ही सदस्यों ने कहा कि जिस माइंस उद्योग को चलाने में माइनिंग सरदार ओवरमैन साटफायर का अहम योगदान रहता है लेकिन जब सुविधा की बात आती है तो स्थानीय प्रबंधक द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जाती है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया की बहुत जल्द ही क्षेत्रीय तथा यूनिट स्तर पर इनमोसा कमेटी का गठन कर संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा। पवन कुमार मंडल, तारकेश्वर शर्मा, जितेंद्र कुमार, विनोद मंडल, के कुमार, महेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।