Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRising Crime in Jamshedpur Chain Snatching Gangs Targeting Women
जदयू ने जताई बढ़ती चेन छिनतई पर चिंता
जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने चोरी और छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदमाश महिलाएं को निशाना बनाकर गहने छीन रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 05:12 AM

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने शनिवार को बयान जारी कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी और छिनतई की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और महिलाओं को मुख्य निशाना बनाया जा रहा है। श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक सवार बदमाश सुनसान इलाकों में महिलाओं के गले से सोने की चेन और जेवरात छीनकर फरार हो रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अगर कोई विरोध करता है तो अपराधी हमलावर हो जाते हैं और जानलेवा हमला कर मौके से भाग निकलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।