Police Seize Nearly 5 kg Opium in Drug Bust at India-Nepal Border तीन करोड़ के अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Seize Nearly 5 kg Opium in Drug Bust at India-Nepal Border

तीन करोड़ के अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रक्सौल में पुलिस ने हरैया एयरपोर्ट रोड ओवरब्रिज के पास ड्रग्स कंट्रोल ऑपरेशन के तहत 4 किलो 985 ग्राम अफीम के साथ तस्कर रंजन कुमार को गिरफ्तार किया। तस्कर नेपाल से नशीले पदार्थ की बड़ी खेप भारत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
तीन करोड़ के अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रक्सौल, हन्दिस्तान संवाददाता। एसपी स्वर्ण प्रभात के भारत नेपाल सीमा पर ड्रग्स कंट्रोल ऑपरेशन के सख्त आदेश पर सीमावर्ती हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार शाम हरैया एयरपोर्ट रोड ओवरब्रिज के पास छापेमारी करके 4 किलो 985 ग्राम अफीम के साथ एक बाईक चालक तस्कर रंजन कुमार को गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि आज हरैया थानाध्यक्ष श्री पासवान ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना थी कि नेपाल के रास्ते नशीले पदार्थ के बड़े खेप की तस्करी भारत में होने वाली है। एस पी स्वर्ण प्रभात के नर्दिेशन पर मदक पदार्थ की बरामदगी कों लेकर टीम गठित करके संभावित पॉइंट पर पुलिस निगरानी की जा रही थी।इस

दौरान नेपाल की ओर से तेज गति से आ रही एक संधग्धि बाईक कों घटनास्थल के पास घेराबंदी करके रोका गया। बाईक चालक की तलाशी ली गयी। तो उसके पास से उक्त अफीम बरामद हुआ। अफीम बरामदगी होते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर बेला जितापुर वार्ड संख्या 16, थाना जितना जिला पूर्वी चम्पारण का निवासी बताया जाता है जो अफीम की डिलेवरी देने शहर में प्रवेश कर रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत हरैया थाना में एक केस दर्ज करके बाईक व अफीम जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर कों आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस तस्कर के बयान पर अन्य तस्करों को चन्हिति कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है। बरामद अफीम की अनुमानित मूल्य तीन करोड़ से अधिक कि बतायी जाती है।पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उक्त अफीम नेपाल के किस स्थान से लाया गया था। किसने अफीम बक्रिी किया था। तस्करी का मादक पदार्थ कहाँ किसको डिलेवरी दी जाने वाली थी। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है। ताकि ड्रग्स माफिया सरगना को जेल के सलाखों के पीछे किया जा सके। घटना के बाद सीमा पर सक्रिय ड्रग्स तस्करों में खलबली मचा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।