Lohardaga BDO Reviews MNREGA PM Awas Yojana and Abua Awas Yojana in Meeting बरसात तक सिंचाई कर बागवानी के पौधों को बचाएं : बीडीओ, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga BDO Reviews MNREGA PM Awas Yojana and Abua Awas Yojana in Meeting

बरसात तक सिंचाई कर बागवानी के पौधों को बचाएं : बीडीओ

लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड में बीडीओ संग्राम मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और जनसेवकों के साथ बैठक हुई। बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 18 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बरसात तक सिंचाई कर बागवानी के पौधों को बचाएं : बीडीओ

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत सचिव,जनसेवकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बीडीओ संग्राम मुर्मू के द्वारा पंचायत वार मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव और जनसेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत पिछले वर्ष लगाये गये पौधों को भीषण गर्मी को देखते हुए थाला बनाकर बरसात तक सिंचाई कराएं। प्रखंड क्षेत्र आम बागवानी के लिये मनरेगा योजना के तहत गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है। उसमें जॉब कार्ड धारी मजदूरों को काम में लगाने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना में जो लाभुक अग्रिम राशि लेने के बाद कार्य प्रारम्भ नहीं किये हैं, वैसे लाभुकों से जनसेवकों को राशि की वसूली की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया। जनसेवकों को क्षेत्र भ्रमण कर आवास का कार्य पूर्ण कराने को कहा। मौके पर बीपीओ रघुनाथ मुंडा,जेई राजीव कुमार,बीपीआरओ सुजीत उरांव,पंचायत सचिव डॉली तिर्की,माही कुमारी,नागमनी उरांव,आरती चेरमाको,जनसेवक ओमप्रकाश साहु,अजय वर्मा,संदीप रजक समेत अन्य पंचायत सचिव और जनसेवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।