संपूर्ण समाधान दिवस में पकड़े मारपीट के आरोपी
Saharanpur News - सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम संगीता राघव ने 19 शिकायतें सुनीं। हालांकि, कोई शिकायत मौके पर हल नहीं हुई। मारपीट के आरोपियों के खिलाफ एसडीएम ने शांतिभंग की कार्रवाई की। पीड़ित देव कुमार ने साक्ष्य...

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम संगीता राघव ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में कुल 19 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। जबकि वहीं एसडीएम ने मारपीट के दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान भी कराया। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बीते बुधवार को रास्ता खोलने को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगों ने नगरपालिका सभासद विपिन, पूर्व सभासद देव कुमार, अभिषेक व मजदूर विपिन के साथ मारपीट की थी। समाधान दिवस में एसडीएम संगीता राघव ने मामले के निस्तारण हेतु दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया।
इस दौरान पीड़ित देव कुमार ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखा व हमले की वीडियो एसडीएम को दिखाई। जिससे नाराज एसडीएम ने मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस को मारपीट के आरोपी जोनी व प्रीतम के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।