मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करेगा उम्मीद ट्रस्ट
मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करेगा उम्मीद ट्रस्ट मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करेगा उम्मीद ट्रस्ट

किशनगंज। एक संवाददाता मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। छात्र-छात्राओं में प्रतिभा है तो उन्हें आर्थिक परेशानी से गुजरना नहीं होगा। उन्हें अब अपने सपने को पूरा करने में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का उम्मीद ट्रस्ट उनके सपनो को पूरा करने में पूरा मदद करेगा। आप इंटर पास हैं और किसी टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उम्मीद ट्रस्ट आपके कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी लेगा। आपको सिर्फ अपने रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठाना है। बताते चलें कि बीते कई वर्षों से उम्मीद ट्रस्ट हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के कॉलेज फीस की जिम्मेदारी लेकर उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर रहा है।
उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने कहा कि कोई भी छात्र जो बारहवीं के बाद टेक्निकल डिग्री लेना चाहते हैं और कॉलेज की मोटी फीस देने में सक्षम नहीं हैं तो वे चिंता न करे उनके कॉलेज की फीस की पूरी जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट लेगा। छात्रों को केवल अपने रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठाना होगा। इस मौके पर ट्रस्ट के डायरेक्टर समर तनवीर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट छात्रों के सपनो को पूरा करने में मदद कर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए वर्ष 2025 में भी ट्रस्ट छात्रों को अपने मनपसंद कोर्स को करने की पूरी आजादी देगा। छात्र बिहार-झारखंड छोड़कर जिस भी राज्य में पढ़ना चाहते हैं पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य हायर एजुकेशन में देश का ग्रॉस इनरॉलमेंट रेशियो बढ़ाना है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे यदि फॉर्म भरना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन डब्लूडब्लूडब्लूडॉटउम्मीदट्रस्टडॉटइन पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।