नर्मिला मौत मामले में हत्या का केस दर्ज
कमलपुर पंचायत में विवाहिता नर्मिला देवी की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया गया और हत्या कर दी गई। सभी आरोपी...

मृतका के पिता के आवेदन पर 9 लोगों पर केस दर्ज सभी आरोपी घटना के बाद से फरार, पुलिस कर रही छापेमारी कुनौली, निज प्रतिनिधि। कमलपुर पंचायत में शुक्रवार को विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता डगमारा पंचायत के चुटियाही गांव निवासी नन्दू मेहता के आवेदन पर पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया है। मृतका के पिता ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी नर्मिला देवी की शादी कमलपुर पंचायत के वार्ड एक निवासी राजू मेहता से की थी। उस वक्त दहेज नहीं लिया गया था, जबकि उपहार स्वरूप कई वस्तु दिए गए थे, लेकिन हाल के महीनों में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग लगातार की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। नर्मिला ने फोन पर बताया था कि ससुराल वाले कहते हैं बच्चा नहीं होगा तो घर छोड़ दो या मरने को तैयार रहो। नन्दू मेहता ने बेटी और दामाद को समझाया भी था। उन्होंने कहा कि दहेज नहीं मिलने पर साजिश के तहत नर्मिला की हत्या कर दी गई और अपराध छुपाने की नीयत से शव को मट्टिी में दबा दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। सभी ही सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।