Thakurganj Academy Honors Top Students and Conducts Farewell Ceremony टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Academy Honors Top Students and Conducts Farewell Ceremony

टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 18 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
टीडीए के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ठाकुरगंज। एक संवाददाता ताराचंद धानुका एकेडमी में शनिवार को दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। वही 12वीं वर्ग के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टेन और हाउस कैप्टन व वाइस कैप्टेन का भी चुनाव किया गया। कार्यक्रम से पूर्व आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो. मकसूद आलम अशरफी, टीडीए के चेयरमैन ताराचंद धानुका, निदेशक राजदीप धानुका एवं प्राचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान, राजस्थानी नृत्य एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो. मकसूद आलम अशरफी के हाथों छात्र वर्ग में 10वीं कक्षा में स्कूल टॉपर होने से फैज अहमद फैज (94.60 प्रतिशत) को डॉ. एस एल दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार और छात्रा वर्ग में मितिका राज (91.20 प्रतिशत) को श्रीमती इंदु बाला दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही दोनों ही विद्यार्थियों को दस - दस हजार रुपए नगद भी प्रदान किए गए। ये पुरस्कार भारतीय नौसेना के पूर्व वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा द्वारा स्थापित वार्षिक सम्मान हैं। इसके उपरांत वर्ग एक से नौवीं वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंगलेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। टीडीए के चेयरमैन ताराचंद धानुका ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के मार्ग पर चलने की सीख दी। वहीं निदेशक राजदीप धानुका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पांडे, धीरज साहा, संजीव गोस्वामी, रुचि कुमारी, सृजना शर्मा, चांदनी मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभाई । किशनगंज सेना के सम्मान में आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा --फोटो के साथ लगा दीजिएगा -- किशनगंज। एक संवाददाता सेना के सम्मान में 18 मई को निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा को सफल बनाने एवं इसकी तैयारी को लेकर भाजपा नगर मंडल द्वारा नगर मंडल की बैठक शनिवार को किशनगंज शहर के मनोरंजन क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अरविन्द मंडल ने की। तिरंगा यात्रा मनोरंजन क्लब से निकलकर रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, रेलवे कालोनी, डे मार्केट होते हुए गाँधी चौक पहुंचेगा। बैठक में अधिक से अधिम लोगों को शामिल होने की बात कही गई। जनसम्पर्क चलाकर सभी दल, आम लोगों से भाग लेने की बात कही गई। तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए संपर्क समिति बनाई गई। जिसमें प्रमुख आभास साहा, सुनील तिवारी, अमित मंडल, संजय पासवान, कमलेश शर्मा को बनाया गया। बैठक में जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, अंकित कौशिक, राजा साहा, विक्रम, शिवम आदि मौजूद थे। फोटो 17 मई केंगज 18 : शनिवार को तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक करते भाजपा के कार्यकर्ता रील बनाने के चक्कर में टे्रन से कटकर युवक की मौत ठाकुरगंज। एक संवाददाता नवनिर्मित गलगलिया अररिया रेलखंड पर रील बनाने के चक्कर में शनिवार की देर संध्या कादोगांव हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अजनेन, पिता लंबू मिस्त्री सालगुड़ी गांव का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कादोगांव हॉल्ट पर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर चीख चीत्कार करने लगे। इस संबंध में सुखानी थाना अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि मौके पर तीन चार लड़के रील बना रहे थे। अचानक ट्रेन आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। आंधी बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित दिघलबैंक। एक संवाददाता शुक्रवार की देर रात आये आंधी और बारिश का असर सीमावर्ती प्रखंड दिघलबैंक में भी देखने को मिला। लेकिन आंधी के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। प्रखंड में जानमाल कि किसी भी प्रकार कि कोई क्षति अथवा गृह क्षति कि कोई भी सूचना नहीं मिली है। शुक्रवार की मध्य रात के समय आये आंधी के कारण बहुत जगहों पर मक्का के फसल और आम के टिकला को नुकसान पहुंचा है।जहां एक तरफ खेतों में खड़े मक्का के फसल कई जगहों पर तेज हवा के कारण खेतों में लेट गया है। वहीं दूसरी तरफ खेत से तोड़कर लाये जा रहे मक्का की फसल को लगातार हो रहे बारिश के कारण तैयार करने में किसान परेशान हैं। मक्के का दाना बारिश में भींग कर खराब हो रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी बिजली बहाली को लेकर हो रही है। शुक्रवार रात को आये आंधी और बारिश के बाद से समाचार लिखे जाने तक करीब 20 घंटे से पूरे प्रखंड में बिजली गुल है जिससे आमजन परेशान है। लोग बिजली विभाग के रवैये आक्रोश में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।