बहुत बड़ी बात है कि...; सोफिया कुरैशी और ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं जुड़वा बहन शायना सुनसारा
कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा आज तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं। इसी दौरान उन्होंने अपनी बहन और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के पराक्रम को पूरे देश के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा का बयान सामने आया है। ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में सोफिया कुरैशी के शामिल होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि मेरी बहन ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा है क्योंकि ये भी बहुत बहुत बड़ी बात होती है। मेरा देश आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और मेरी बहन उस पर ब्रीफिंग कर रही है। मुझे अच्छा लग रहा है।
दरअसल आज शायना सुनसारा तिरंगा यात्रा में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया कदम सराहनीय है। हमारा डिफेंस सिस्टम मजबूत है और पूरी दुनिया में इसकी पहचान है। हमारे सशस्त्र बलों का पराक्रम ऐसा है कि एक बार उन्हें निर्देश दे दिया जाए तो वे अपना काम पूरा करके ही रुकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, तिरंगा देखकर कुछ पंक्तियां याद आती हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था कि "या तो मैं तिरंगा फहराकर आऊंगा, या तिरंगे में लिपटा हुआ आऊंगा। हमारे सशस्त्र बलों का पराक्रम ऐसा है कि एक बार उन्हें निर्देश दे दिया जाए, तो वे अपना काम पूरा करके ही रुकते हैं।
कौन हैं शायना सुनसारा
शायना सुनसारा और कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था। सोफिया कुरैशी की ही तरह वह भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। वह एक मां, एक अर्थशास्त्री, पूर्व आर्मी कैडेट, फैशन डिजाइनर और पर्यावरणविद भी हैं। उन्हें वडोदरा की वंडर वुमन कहा जाता है। इसके अलावा वह मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017 और 2018 में मिस युनाइटेड नेशंस का खिताब भी जीत चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।