सुलतानपुर-फिर शुरु हुई जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की तलाश
Sultanpur News - सुलतानपुर में अवैध तरीके से संचालित 72 मदरसों की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इन मदरसों की जांच शुरू हो गई है। जिले में इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है। रिपोर्ट शासन...

सुलतानपुर,संवाददाता। नैपाल बार्डर के जिलों बहराइच और गोण्डा में संचालित अवैध मदरसों को शासन की ओर ढहाए जाने के बाद जिले में अवैध तरीके से संचालित 72 अवैध मदरसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर हैं। शासन के मानक पर खरे नहीं उतरने वाले मदरसों की तलाश शुरु हो गई है। इन मदरसों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इन अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन की ओर से निर्धारित प्रारूप पर मांगी गई। जिला अल्पसंख्यक सुनीता चौरसिया ने इसकी रिपोर्ट सात मई को शासन को भेज दी है। जिले में श्हार व ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन कराकर मदरसों का संचालन किया जा रहा है।
नियमों के दायरे से हटकर चल रहे इन मदरसों आड़ में छात्रों तथा उनके अभिभावकों से मनमानी धनउगाही किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। अवैध तरीके से संचालित इन 72 मदरसों की कुछ गतिविधियां को शासन ने शंका के दायरे में माना है। इस कारण जनपद स्तरीय अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित कर पूरा ब्योरा मांगा था। शासन की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय टीम ने वर्ष 2022 में जिले में संचालित 72 अवैध मदरसों को चिह्नित किया था। ऐसे अवैध मदरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर थे। हालांकि तब से इन 72 अवैध मदरसों के खिलाफ कोई कार्रवाई शासन की ओर से किए जाने का फरमान जिलाधिकारी को नहीं जारी किया गया। बड़ी बात यह है कि टीम की जांच में जिले में संचालित मिले। इन मदरसों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई भी नहीं की गई। इस बीच भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद पाकिस्तान परस्त आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने तथा कुछ मदरसों में संचालित आतंकी गतिविधियों को देखेते हुए शासन की ओर से जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी से निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट मांगी गई। नैपाल सीमा से सटे अयोध्या मंडल में सुलतानपुर जिला आने के कारण अवैध तरीके से संचालित अवैध मदरसों की तलाश फिर से शुरु कर दी गई है। इन मदरसों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर सात मई को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से शासन को भेजी गई है। अब शासन इन अवैध मदरसों को ढहाए जाने की कार्रवाई कर सकता है। इनसेट: दो कमरों के घरों में चलाए जा रहे सात अवैध मदरसे जिले में सात अवैध मदरसे दो कमरों में संचालित किए जा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी है। फिर भी वह इससे दूरी बनाए हुए हैं। जिले में इस समय 89 मदरसे मान्यता प्राप्त संचालित हैं। शासन की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम में शामिल एसडीएम, बीएसए व जिला अल्पसंख्या कलयाण अधिकारी ने 72 मदरसों को जांच में गैर मान्यता प्राप्त पाया था। इसमें से सात मदरसे ऐसे हैं जो दो कमरों के घरों में चल रहे हैं। इनकी गतिविधियों पर पुलिस व खुफिया विभाग की नजर है। हालांकि सभी को शासन की ओर से इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का इंतजार है। कोट: जिले में अवैध तरीके से गैर मान्यता प्राप्त 72 मदरसों को वर्ष 2022 में शासन की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने चिह्नित किया था। अब फिर शासन की ओर से इन मदरसों की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसे निर्धारित प्रारूप पर शासन को भेजा गया है। सुनीता चौरसिया जिला अल्पसंख्या कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।